Thursday , December 19 2024

AKTU : 2304 ने छोड़ी सम सेमेस्टर परीक्षा, नकल करते हुए पकड़े गए 190

सम सेमेस्टर परीक्षा में बैठे 63000 परीक्षार्थी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 की सम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर के द्वितीय चरण की चल रही परीक्षा में  शुक्रवार को करीब 63000 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 2304 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वही 190 परीक्षार्थी दोनों पारियों में नकल करते हुए पकड़े गए। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने परीक्षा केंद्रों की जानकारी लेकर चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। वहीं, परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के जरिये विश्वविद्यालय से हुई। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए सेंटर पर कैमरे से निगरानी की गयी। कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्र देखे गये।

परीक्षा में बैठेंगे एक लाख चालीस हजार से ज्यादा परीक्षार्थी

परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 129 केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक तैनात हैं। वही लखनऊ जिले में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए परीक्षार्थियों की फेस बायोमेट्रिक उपस्थिति केंद्रों पर हुई। साथ ही गेट पर हर परीक्षार्थी की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जिन पर परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय से निगरानी की जा रही है।