लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को इनोवेशन हब, स्टार्टइनयूपी और हेडस्टार्ट नेटवर्क की ओर से भारत पिचथॉन टू प्वॉइंट जीरो का आयोजन किया जा रहा है। स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा कल्पना अवस्थी होंगी। जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. जेपी पांडेय करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विशेष सचिव एवं डायरेक्टर यूपीडेस्को कुमार विनीत, विशेष सचिव डिपार्टमेंट ऑफ आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक एंड मैनेजिंग डायरेक्टर यूपीएलसी अक्षय त्रिपाठी, सचिव डिपार्टमेंट ऑफ एमएसएमई एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन प्रांजल यादव मौजूद रहेंगे। सेंटर फॉर एडवांस स्थित सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ दिन में साढ़े ग्यारह बजे से होगा। अतिथियों का स्वागत डॉ0 अनुज शर्मा जबकि इनोवेशन हब की संक्षिप्त जानकारी महीप सिंह देंगे। वहीं धन्यवाद कुलसचिव रीना सिंह देंगी। इस मौके पर प्रदेश सरकार के अधिकारियों संग स्टार्टअप की बैठक भी होगी। जिसमें स्टार्टअप को प्रदेश सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं और नीतियों के बारे में अवगत कराया जाएगा। साथ ही स्टार्टअप को लेकर संभावनाओं पर भी चर्चा होगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal