- 42 जिले में बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र, करीब 140000 परीक्षार्थी होंगे शामिल
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षा 28 जुलाई से प्रदेश के 42 जिलों के 131 सेंटर पर शुरू होगी। परीक्षा में करीब 140000 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान उन्होंने परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया। केंद्रों पर सीसीटीवी से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा के लिए लखनऊ में 17 केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। यह परीक्षा एक मार्च तक चलेगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal