लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सांईसेस को नैक द्वारा द्वितीय चरण की प्रत्यायन प्रक्रिया में बी+’ ग्रेड प्राप्त हुआ। नैक की पीयर टीम द्वारा 6 एवं 7 जुलाई को संस्थान का निरीक्षण किया गया था। संस्थान की इस उपलब्धि पर प्रबन्धक पंकज बोरा ने सभी को बधाई दी एवं आगे भी इसी प्रकार लगन और मेहनत से नयी-नयी उपलब्धि हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी। संस्थान के पूर्व प्राचार्य डॉ. आरजी वर्मा, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. जया सिंह एवं प्रोफेसर एम. वर्मा, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, आदि ने भी शुभकामनाएं दी। संस्थान के प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक ने इस उपलब्धि पर सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उप-प्राचार्या डॉ. ऋचा दूबे, आईक्यूएसी कोऑडिनेटर सच्चिदानन्द सिंह, रजिस्टार चेतन मिश्रा, सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान में हर्षोल्लास का वातावरण रहा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal