Wednesday , January 15 2025

जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की ब्लाक ईकाई मोहनलालगज ने ज्ञापन सौंपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की ब्लाक ईकाई मोहनलालगज लखनऊ में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह के प्रतिनिधि अविनाश सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित वित नियंत्रण बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा नई पेंशन योजना में जबरदस्ती कटौती तथा उक्त स्कीम थोपे जाने के विरोध में एवं पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में डा. प्रभा कान्त मिश्रा जिला संयोजक के नेतृत्व में संकेतिक धरने के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

धरने में अंजय दास संजीव श्रीवास्तव राकेश यादव मनोरमा राधे कान्त दीपमाला रूचि मधू सुप्रिया अर्चना रेनू त्रिपाठी रेनू जोशी अनूप कुमार ललित दुर्गा देवी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षकाए उपस्थित रहे।

इसी तारतम्य में भी बख्शी का तलाव मे दीपक मिश्रा राकेश बाजपेयी डा. सन्तोष साहू माल ब्लाक में कुनेन्द सिंह प्रमोद कुमार मनोज मौर्य जितेन्द्र पाण्डे शैलेन्द्र मृत्युंजय काकोरी में संजय पाण्डे निखिल निगम चिनहट में सुधीर सहगल जितेन्द्र प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसी के तहत 18 जनवरी को वित् एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा परिषद लखनऊ को नई पेंशन के विरोध एवं पूरानी पेंशन के समर्थन में ज्ञापन सौंपा जायेगा।