कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लक्ष्य कर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात एक बार फिर कोलकाता पहुंचे। होटल पहुंचते ही उन्होंने राज्य भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक की।सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार मौजूद रहे। इसके अलावा बंगाल के लिए नियुक्त पार्टी पर्यवेक्षक भी बैठक में शामिल थे। बैठक में राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।भाजपा सूत्रों का कहना है कि अमित शाह ने बैठक के दौरान बंगाल में संगठन की जमीनी स्थिति की बारीकी से समीक्षा की और यह जाना कि किस क्षेत्र में पार्टी को और मजबूत करने की जरूरत है। हालांकि बैठक में हुई चर्चा का आधिकारिक विवरण सामने नहीं आया है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले कुछ महीनों से लगातार बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। मंदिर दर्शन से लेकर जनसभाओं तक, भाजपा नेतृत्व का स्पष्ट उद्देश्य राज्य की जनता के मन को समझकर उसी के अनुरूप चुनावी रणनीति तैयार करना है।शनिवार को अमित शाह का दिनभर व्यस्त कार्यक्रम है। सुबह करीब 11 बजे वे उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्थित आनंदपुरी मैदान में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में बनगांव, बारासात, बशीरहाट और बैरकपुर, इन चार संगठनात्मक जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके बाद वे सिलीगुड़ी रवाना होंगे, जहां एयरफोर्स मैदान में एक और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।सिलीगुड़ी कार्यक्रम के बाद अमित शाह शाम को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal