Sunday , January 18 2026

अंडर-19 विश्व कप 2026 : श्रीलंका की शानदार जीत पर कप्तान दिनसारा बोले-टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

नई दिल्ली : श्रीलंका अंडर 19 टीम के कप्तान विमथ दिनसारा ने आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 में अपनी टीम के पहले मैच में जीत पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम अच्छी है और मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में श्रीलंका ने दिमंथा महाविथाना (115 रन) और वीरन चामुदिता (192 रन) की शानदार पारियों की बदौलत जापान अंडर 19 टीम को 200 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 387 रन बनाए। इसके जवाब में जापान की टीम 8 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी। अपने पहले मैच में जीत के साथ श्रीलंका ने अंडर 19 विश्व कप 2026 का शानदार आगाज किया है।आईसीसी के अनुसार कप्तान विमथ दिनसारा ने मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों (दिमंथा-वीरन ) की प्रशंसा करते हुए उनकी शानदार फॉर्म को इसका श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि वे बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमारी शुरुआत अच्छी रही।दिनसारा ने जीत पर कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई है, क्योंकि यह टूर्नामेंट का हमारा पहला मैच था। हमारी टीम अच्छी है और मैं अपनी टीम से बहुत खुश हूं। उनकी टीम द्वारा बल्ले से 4 विकेट पर 387 रन का स्कोर बनाने के बाद जापान को मात्र 184/8 पर रोक दिया, जिसमें आठ अलग-अलग गेंदबाजों का उपयोग किया गया। ये अवसर संभवतः टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए फायदेमंद साबित होंगे।दिनसारा ने कहा कि यह तय करना मुश्किल नहीं है कि किसे और कब गेंदबाजी करनी है। मेरी टीम में इतने सारे गेंदबाज हैं और इतने सारे विकल्प होना मेरे लिए खुशी की बात है।श्रीलंका का अगला मैच सोमवार को आयरलैंड से होगा। वहीं जापान मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम से भिड़ेगा।