गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री राज्यवासियों को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री आज कलियाबोर के लिए रवाना होंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आज प्रधानमंत्री काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर प्रस्तावित लगभग 35 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।करीब 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना काजीरंगा क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी, साथ ही यातायात व्यवस्था को भी सुचारु बनाएगी।इसके अलावा, संपर्क व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आज असम को दो ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों की सौगात भी देंगे। अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित ये ट्रेनें पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर ढंग से जोड़ेंगी। इन ट्रेनों में यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे असम में रेल परिवहन को एक नई गति और दिशा मिलेगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal