लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। OPPO इंडिया ने प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी नवीनतम Reno15 सीरीज़ लॉन्च कर दी है। ट्रैवल फोटोग्राफी और युवा यूज़र्स को ध्यान में रखकर पेश की गई इस सीरीज़ में Reno15 Pro, Reno15 Pro Mini और Reno15 शामिल हैं। खास बात यह है कि OPPO ने पहली बार कॉम्पैक्ट फोन की बढ़ती मांग को देखते हुए Reno15 Pro Mini को उतारा है।
Reno15 Pro और Reno15 Pro Mini में 200 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर कैमरा, PureTone इमेजिंग टेक्नोलॉजी, AI पोर्ट्रेट और नया Pop-Out फीचर दिया गया है। यह फीचर फोटो और लाइव फोटो को मिलाकर आकर्षक आउट-ऑफ-फ्रेम इफेक्ट तैयार करता है, जिससे ट्रैवल और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी को एक नया आयाम मिलता है। कंपनी के अनुसार, यह सीरीज़ खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन की गई है जो यात्रा के दौरान प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी चाहते हैं।

OPPO इंडिया टीम के अनुसार Reno15 सीरीज़ 13 जनवरी 2026 से Amazon, Flipkart, OPPO ई-स्टोर और अधिकृत रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन्स की कीमतें ₹45,999 से ₹72,999 के बीच रखी गई हैं। लॉन्च ऑफर्स के तहत कैशबैक, एक्सचेंज बोनस, जीरो डाउन पेमेंट और एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।
इसके साथ ही OPPO ने अपने प्रोडक्ट इकोसिस्टम का विस्तार करते हुए OPPO Pad 5 और OPPO Enco Buds3 Pro+ भी लॉन्च किए हैं, जिससे यूज़र्स को एक बेहतर और कनेक्टेड डिजिटल अनुभव मिल सके।
यह लॉन्च OPPO की उस रणनीति को दर्शाता है, जिसके तहत कंपनी प्रीमियम डिजाइन, उन्नत कैमरा टेक्नोलॉजी और AI-आधारित फीचर्स के जरिए भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal