लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी उत्तर मण्डल–4 की ओर से फैजुल्लागंज क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत घर-घर संपर्क कर पात्र नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने का प्रयास किया गया तथा शिवनगर प्रथम में कैम्प लगाकर नए मतदाताओं के फार्म भरवाए गए। अभियान के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों का उत्साहजनक सहयोग प्राप्त हुआ और बड़ी संख्या में नए मतदाताओं ने फार्म भरकर अभियान को सफल बनाया।

मण्डल अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है और भारतीय जनता पार्टी उत्तर मण्डल–4 इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर महानगर इकाई में मण्डल प्रतिनिधि नम्रता सिंह, महामंत्री विनोद अवस्थी, मंत्री गीतेश मिश्रा, राहुल, वरिष्ठ कार्यकर्ता पुत्तीलाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को मतदाता सूची में नामांकन के महत्व के बारे में जागरूक किया और अधिक से अधिक लोगों से इस अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal