मैड्रिड : स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने अपने मुख्य कोच ज़ाबी अलोंसो से आपसी सहमति के तहत अलग होने की घोषणा कर दी है। क्लब ने सोमवार को यह जानकारी दी।अलोंसो की जगह क्लब ने अपनी कास्टिला (बी टीम) के कोच अल्वारो आर्बेलोआ को पहली टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।यह फैसला रविवार को खेले गए स्पेनिश सुपर कप फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना के खिलाफ 2-3 की हार के बाद लिया गया। मौजूदा समय में ला लीगा अंक तालिका में रियल मैड्रिड शीर्ष पर मौजूद बार्सिलोना से चार अंक पीछे है।ज़ाबी अलोंसो ने 1 जून 2025 को रियल मैड्रिड की कमान संभाली थी। इससे पहले वह जर्मन क्लब बायर लेवरकुज़ेन के साथ शानदार कार्यकाल पूरा कर चुके थे, जहां उन्होंने 2023-24 सत्र में घरेलू डबल (लीग और कप) जीता और टीम को यूरोपा लीग फाइनल तक पहुंचाया था।रियल मैड्रिड के साथ अलोंसो की शुरुआत भी प्रभावशाली रही। क्लब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक टीम को पहुंचाने के बाद उन्होंने अगले 14 मैचों में से 13 में जीत दर्ज की। इस दौरान एकमात्र बड़ी हार एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ डर्बी मुकाबले में मिली।हालांकि, 4 नवंबर को चैंपियंस लीग में लिवरपूल के खिलाफ हार के बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। इसके बाद रियल मैड्रिड आठ मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज कर सका। भले ही अलोंसो की अगुवाई में पांच मैचों की जीत की लकीर ने कुछ समय के लिए राहत दी, लेकिन यह क्लब प्रबंधन को उन्हें लंबे समय तक बनाए रखने के लिए राज़ी करने के लिए पर्याप्त नहीं रही।इस बीच, क्लब ने कास्टिला टीम के कोच अल्वारो आर्बेलोआ पर भरोसा जताते हुए उन्हें रियल मैड्रिड की पहली टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। आर्बेलोआ क्लब के पूर्व खिलाड़ी भी रह चुके हैं और उन्हें रियल की युवा संरचना और क्लब संस्कृति की गहरी समझ है।—————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal