Friday , January 9 2026

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान बिकवाली का दबाव बना रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डिविडेंड बायबैक से संबंधित बयान की वजह से वॉल स्ट्रीट में पिछले सत्र के दौरान बिकवाली का दबाव बना रहा। डोनाल्ड ट्रंप ने डिफेंस सेक्टर की कंपनियां में रिसर्च एवं डेवलपमेंट पर खर्च बढ़ाने की स्थिति में ही डिविडेंड बायबैक की इजाजत देने की बात कही है। ट्रंप के इस बयान की वजह से डाउ जॉन्स में तीन दिन से जारी जोरदार तेजी पर ब्रेक लग गया। पिछले सत्र के दौरान डाउ जॉन्स 470 अंक टूट कर बंद हुआ।इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,920.93 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके विपरीत नैस्डेक 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,575.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट के साथ 48,990.94 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,048.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 8,233.92 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके विपरीत डीएएक्स इंडेक्स 230.06 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,122.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ।एशिया में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है। एशिया के नौ बाजार में से छह के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि तीन सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। कोस्पी इंडेक्स 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,572.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.38 प्रतिशत उछल कर 8,978.55 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,089.45 अंक के स्तर पर आ गया है।दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 26,176.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.12 प्रतिशत फिसल कर 4,741.98 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल ये सूचकांक 315.95 अंक यानी 1.19 प्रतिशत लुढ़क कर 26,143 अंक के स्तर तक गिर गया है।इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.13 प्रतिशत टूट कर 1,266.32 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 567.98 यानी 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,394 अंक के स्तर पर और ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 30,421.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।—————