नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अटल भू-जल योजना की लंबित राशि राज्य सरकार को शीघ्र उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया।मंत्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश के सागर संभाग के 6 जिलों के 9 विकासखंडों में वर्ष 2022-23 से उद्यानिकी कृषकों के लिए अटल भू-जल योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत गत 3 वर्षों में लगभग 30 हजार किसानों को 61 करोड़ 81 लाख रुपये उद्यानिकी गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। अटल भू-जल योजना के तहत कृषकों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, हाईब्रिड सब्जी क्षेत्र विस्तार, वर्मी बेड एचडीपीई तथा शेडनेट हाउस निर्माण के लिये वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जाती है।केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी योजना राशि का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जा चुका है। वर्ष 2024-25 की लंबित राशि राज्य सरकार को शीघ्र उपलब्ध करायी जाये। उल्लेखनीय है कि अटल भू-जल योजना सागर संभाग के छतरपुर, नौगाँव, राजनगर, पथरिया, अजयगढ़, सागर, बल्देवगढ़, पलेरा और निवाड़ी विकासखण्ड में लागू है।————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal