Monday , January 5 2026

अगले सप्ताह खुलेंगे 4 नए आईपीओ, सिर्फ एक कंपनी की होगी लिस्टिंग

नई दिल्ली : सोमवार यानी 5 जनवरी से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में चार कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से एक भारत कोकिंग कोल का आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जबकि शेष तीन आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। जहां तक नई लिस्टिंग की बात है, तो इस सप्ताह सिर्फ एक कंपनी स्टॉक मार्केट में एंट्री करने वाली है।सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 6 जनवरी को गैबियन टेक्नोलॉजीज का 29.16 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 8 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 76 रुपये से लेकर 81 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 9 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 13 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।इसके अगले दिन 7 जनवरी को विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का 34.56 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 9 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 41 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 3,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 12 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 14 जनवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।इसी दिन यजुर फाइबर्स का 120.41 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में भी 9 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 168 रुपये से लेकर 174 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 800 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 12 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 14 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 9 जनवरी को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का 46.57 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 13 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए अभी प्राइस बैंड और लॉट साइज तय नहीं हुआ है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 14 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 16 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है, तो इस सप्ताह सिर्फ एक कंपनी मॉडर्न डायग्नोस्टिक के शेयर लिस्ट होकर स्टॉक मार्केट में अपने काम काज की शुरुआत करेंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 7 जनवरी को बीएसई की एसएमई प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।