नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आठ दिवसीय इस खेल आयोजन का समापन 11 जनवरी को होगा। यह जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह सूचना एक्स पर साझा की है।आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार,इस टूर्नामेंट में देशभर के विभिन्न राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमों के हिस्से के रूप में 1,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में भारतीय वॉलीबॉल में प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और प्रतिभा के उच्च मानकों का प्रदर्शन होने की आशा है।वाराणसी में 72वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शहर में खेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने और एथलेटिक के विकास को बढ़ावा देने को दर्शाता है। यह आयोजन प्रमुख राष्ट्रीय आयोजनों के केंद्र के रूप में वाराणसी की पहचान को और सशक्त करता है और सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों की मेजबानी में शहर की बढ़ती भूमिका के अनुरूप है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal