मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में शानदार सफलता हासिल करने के बाद हिंदी में अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘45’ की कामयाबी का जश्न मुंबई में एक ग्रैंड सक्सेस कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस मौके पर फिल्म के प्रमुख कलाकार और निर्माता-निर्देशक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सुपरस्टार डॉ. शिवराजकुमार, निर्देशक अर्जुन जन्या और निर्माता उमा रमेश रेड्डी ने फिल्म के सफर, दर्शकों की प्रतिक्रिया और इसके व्यापक प्रभाव पर अपने विचार साझा किए।
डॉ. शिवराजकुमार ने देशभर के दर्शकों का आभार जताते हुए कहा कि अलग-अलग राज्यों और भाषाओं से मिल रहा प्यार उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा कि आज सिनेमा भाषा की सीमाओं को तोड़ रहा है और ‘45’ जैसी फिल्में पूरे भारत के दर्शकों से जुड़ने की क्षमता रखती हैं।
निर्देशक अर्जुन जन्या ने कहा कि एक सशक्त कहानी हर भाषा और संस्कृति के लोगों तक पहुंचती है। हिंदी में रिलीज़ के जरिए क्षेत्रीय सिनेमा को राष्ट्रीय पहचान मिलना, भारतीय फिल्म उद्योग के लिए सकारात्मक संकेत है।
वहीं निर्माता उमा रमेश रेड्डी ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताते हुए पूरी टीम के समर्पण और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘45’ जैसी फिल्में क्षेत्रीय और मुख्यधारा के भारतीय सिनेमा के बीच की दूरी को कम करने का महत्वपूर्ण काम कर रही हैं।
ग्रैंड सक्सेस कार्यक्रम में फिल्म की उपलब्धियों का जश्न उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, जिसने यह साबित कर दिया कि अच्छी कहानी और दमदार प्रस्तुति हर भाषा की दीवार को पार कर सकती है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal