Wednesday , December 31 2025

इंग्लैंड के जोश टंग समेत कई गेंदबाजों ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई

दुबई : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में हाल ही समाप्त हुए चौथे टेस्ट मैच (बॉक्सिंग डे टेस्ट) में हिस्सा लेने वाले कई तेज गेंदबाजों ने नवीनतम आईसीसी पुरुष खिलाड़ी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। दो दिन के अंदर खत्म हुए इस टेस्ट में सभी 36 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए।मुकाबले में सात विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने इंग्लैंड के तेज गेंदबाद जोश टंग को टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 13 पायदान का फायदा हुआ है। इससे वह ऊपर चढ़कर 573 रेटिंग अंक के साथ 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर यह पहली जीत थी, जिसमें टंग ने शानदार प्रदर्शन कर पहली पारी में पांच विकेट झटके, जबकि दूसरी पारी में दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। फिलहाल पांच मैचों की इस एशेज सीरीज में 3-1 से ऑस्ट्रेलिया ने विजयी बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में चार जनवरी से खेला जाएगा।टंग के अलावा अन्य गेंदबाजों की भी रैंकिंग में उछाल आया है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने वापसी करते हुए जीत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और नई गेंद से अहम खिलाड़ी ट्रैविस हेड को आउट करके मैच की शुरुआत की। वह मैच में तीन विकेट की बदौलत रैंकिंग में चार पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं ब्रायडन कार्स के पांच विकेटों ने उन्हें छह पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंचा दिया।ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने भी रैंकिंग में मामूली बढ़त के साथ अपने उच्च स्तर को बनाए रखा है। मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के मैच में चार विकेट ने उन्हें पाकिस्तान के नोमान अली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। दोनों के 843 रेटिंग अंक हैं। अन्य तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड दो स्थान ऊपर चढ़कर 810 के रेटिंग अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए।टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक तीन स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए। वह शीर्ष स्थान पर काबिज जो रूट से केवल 21 रेटिंग अंक पीछे हैं। रुट के 867 रेटिंग अंक हैं, जबकि ब्रूक के 846 रेटिंग अंक है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और पांचवें स्थान पर स्टीव स्मिथ हैं।टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में गस एटकिंसन दो स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान (238) पर पहुंच गए, जबकि उनके साथी खिलाड़ी और कप्तान बेन स्टोक्स तीसरे स्थान (316) पर बने हैं। —————