Sunday , December 21 2025

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रन से हराया, सीरीज में 3-0 से बनाई अजेय बढ़त

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे एशेज टेस्ट में 82 रनों से हरा दिया है। एडिलेड में खेले गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के शतक (106) और उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक (82) की मदद से 371 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने कप्तान बेन स्टोक्स के 83 रन की बदौलत अपनी पहली पारी में 286 रन बनाए। इससे ऑस्ट्रेलिया को 85 रन की बढ़त मिली।इसके बाद दूसरी पारी में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की 170 रनों की शानदार पारी के दम पर 349 रन बनाए और कुल 434 रनों की बढ़त हासिल की। इससे इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में रविवार को मैच के अंतिम दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 352 रनों पर ऑलआउट हो गई और लगातार तीसरा मुकाबला हार गई। इस मैच में जीत के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। सीरीज का अगला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।इंग्लैंड की दूसरी पारी 352 रन पर ढेरचौथे दिन के स्कोर 6 विकेट पर 207 रन के आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने रविवार को पांचवें दिन कुछ देर तक संघर्ष जरूर दिखाया। टीम ने अच्छी शुरुआत की। जैमी स्मिथ और विल जैक्स ने 50 रनों से अधिक की साझेदारी कर टीम के लिए थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन 285 के स्कोर पर जेमी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 83 गेंदों में 60 रन बनाए। उन्हें मिचेल स्ट्राक ने कमिंस के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद विल जैक्स भी 47 रन बनाकर आउट हो गए। जोफ्रा आर्चर 3 रन और जोश टंग एक रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। ब्रैंडन कार्स 39 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं इससे पहले जैक क्राउली ने 85 रन, जो रूट ने 39 रन और हैरी ब्रुक ने 30 रन बनाए। इंग्लैंड की दूसरी पारी 352 रनों पर खत्म हुई और एशेज सीरीज भी उनके हाथ से फिसल गई।ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और स्पिनर नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि एक विकेट स्कॉट बोलेंड को मिला।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 371 रनमुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने शानदार शतक जड़ते हुए 143 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन की पारी खेली। उनके अलावा बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 126 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 82 रन और मिचेल स्टार्क ने 75 गेंदों में 54 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 5 विकेट लिए। ब्रैंडन कार्स और विल जैक्स ने 2-2 विकेट और जोश टंग ने एक विकेट हासिल किया।इंग्लैंड की पहली पारीइंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 286 रन बनाए। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने 198 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 51 रन और हैरी ब्रूक ने 45 रन और बेन डकेट ने 29 रन की अहम पारियां खेली।ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 3 और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट लिए, नाथन लियोन ने 2, मिचेल स्टार्क और कैमरुन ग्रीन ने एक-एक विकेट लिया।ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारीसलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के शतक और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मैच की दूसरी पारी में 349 रन बनाए। हेड ने 219 गेंदों में 170 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं एलेक्स कैरी ने 128 गेंदों में छह चौकों की मदद से 72 रन बनाए। इन दो खिलाड़ियों के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 40 रन का योगदान दिया।दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जोश टंग सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट चटकाए। उनके अलावा ब्रैंडन कार्स ने 3 विकए लिए। जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।———————-