Monday , December 15 2025

उदित नारायण के “दो शेरनियों के बीच शेर” किस्से ने इंडियन आइडल में गुदगुदाया

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंडियन आइडल का आगामी एपिसोड संगीत प्रेमियों के लिए यादगार उत्सव बनने वाला है। क्योंकि भारत की दो सबसे प्रतिष्ठित आवाज़ें, उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति, मंच की शोभा बढ़ाएंगी। साथ ही सदाबहार क्लासिक गीत “कोई मिल गया” की रिकॉर्डिंग से जुड़ी दिल को छू लेने वाली यादें साझा करेंगी। यह गीत हिंदी सिनेमा की सबसे प्यारी धुनों में से एक बना हुआ है।

रिकॉर्डिंग सेशन को याद करते हुए, उदित नारायण ने एक मनोरंजक किस्सा सुनाया। उन्होंने स्टूडियो में प्रवेश करने से पहले बेहद घबराया हुआ महसूस करने की बात याद करते हुए कहा, जतिन-ललित ने मुझे दो शेरनियों के बीच खड़ा कर दिया था। उन्होंने संगीत निर्देशकों से पूछा कि क्या वह अपना हिस्सा बाद में रिकॉर्ड कर सकते हैं। लेकिन जतिन-ललित, जो बेहद प्रेरक होने के लिए जाने जाते हैं, ने कहा, “दो शेरनी के बीच एक शेर तो आ जाए,” और उदित नारायण को गाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कविता कृष्णमूर्ति ने इस याद में प्यार से इजाफा करते हुए बताया कि उदित नारायण अक्सर उन्हें और अलका याग्निक दोनों की कितनी तारीफ करते हैं। लेकिन जब माइक ऑन होता है, तो उदित नारायण को बस एक साधारण “हे” कहने की ज़रूरत होती है और उनकी आवाज की शुद्ध शक्ति “हिमालय के पहाड़ों तक पहुँच जाती है। उन्होंने कहा कि जहां वह और अलका याग्निक प्रत्येक सुर को परफेक्ट करने के लिए बड़े पैमाने पर अभ्यास करती थीं, वहीं उदित नारायण अपने हिस्सों को लगभग सहज महसूस होने वाली आसानी से पेश करते थे।

उनकी दिल को छू लेने वाली बातचीत और स्नेही मजाक ने प्लेबैक सिंगिंग के सुनहरे दौर को जीवंत कर दिया, जिससे उनकी प्रतिष्ठित जुगलबंदियों को परिभाषित करने वाली दोस्ती की एक दुर्लभ झलक मिली।