Monday , December 15 2025

PRSE कांफ्रेंस में “विकसित भारत और जनसंपर्क” पुस्तक का हुआ विमोचन

वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया की देहरादून में आयोजित 47वीं कांफ्रेंस में पीआरएसआई वर्धा चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राजेश लेहकपुरे और सचिव बी. एस. मिरगे द्वारा संपादित पुस्तक (ई-कापी) ‘विकसित भारत और जनसंपर्क’ का विमोचन किया गया। 

देहरादून में 13 से 15 दिसंबर तक पीआरएसआई की 47 वीं कांफ्रेंस ‘विकसित भारत 2047 : इमर्जिंग ग्रोथ, फ्रिजर्विंग रूट्स’ (Emerging Growth, Preserving Roots) विषय पर आयोजित की जा रही है। जिसमें दूसरे दिन रविवार को पुस्तक का विमोचन पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक, मास्को के एकोस के डेप्युटी चैयरमेन, जनरल डायरेक्टर व पार्टनर को फाउंडर डॉ. मिशेल मास्लोव एवं पीआरएसआई पूर्व क्षेत्र की उपाध्यक्ष अनु मुजुमदार द्वारा किया गया। इस अवसर पर  मंच पर पीआरएसआई पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष एस. पी. सिंह उपस्थित थे। पीआरएसआई के किसी चैप्टर द्वारा प्रकाशित यह पहली पुस्तक है। 

पुस्तक में शिक्षा, स्वास्थ्य, एआई, कृषि, फिल्म, कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, पर्यावरण, वन्य जीव, मीडिया, राजनीति क्षेत्र, आपदा प्रबंधन, जनसंपर्क के नैतिक मूल्य, काॅफी टेबल बुक व जनसंपर्क, सोशल मीडिया, सरकारी जनसंपर्क आदि विषयों पर विशेषज्ञ विद्वानों के आलेख शामिल हैं। पुस्तक की प्रस्तावना पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने लिखी है। इस अवसर पर देश-विदेश के जनसंपर्क अधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के संपादक, पत्रकार, कार्पोरेट की हस्तियां, विज्ञापन प्रबंधक, मीडियाविद्, शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।