सिडनी : सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग ( बीबीएल) में जरूरत पड़ने पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने के संकेत दिए हैं। वॉर्नर ने कहा कि टीम संयोजन और रणनीति के लिहाज़ से वह कभी-कभी ओपनिंग के बजाय नीचे बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, ताकि थंडर की बल्लेबाज़ी को अलग विकल्प मिल सके।अपने करियर में लगभग हर स्तर पर ओपनिंग करने वाले वॉर्नर ने अब तक 423 में से 382 टी20 पारियों में पारी की शुरुआत की है। हालांकि युवा ओपनर सैम कॉन्स्टस के साथ बल्लेबाज़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “यह तभी होगा जब मैं ओपन करूं। यह पूरी तरह मैच-अप और रणनीति पर निर्भर करेगा। मिडिल ऑर्डर में हमें एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ की तलाश है, जिस पर फिलहाल बातचीत चल रही है।”वॉर्नर ने फ्रेंचाइजी के हवाले से बताया कि मैट गिल्क्स इस भूमिका के लिए एक विकल्प हो सकते हैं, जबकि निक मैडिनसन और ब्लेक निकितारस भी थंडर के स्क्वॉड में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। पिछले सीजन में टीम के पास वेस्टइंडीज़ के शर्फेन रदरफोर्ड थे, लेकिन वह छह पारियों में सिर्फ 74 रन ही बना सके थे।कप्तान वॉर्नर ने युवा सैम कॉन्स्टस को भी खुद पर भरोसा रखने और साहस के साथ खेलने की सलाह दी। घरेलू सीजन की शुरुआत में खराब फॉर्म के चलते कॉन्स्टस की एशेज में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा था, लेकिन हाल ही में उन्होंने शेफील्ड शील्ड में शतक और अर्धशतक जमाकर वापसी की है।वॉर्नर ने कहा, “रनों से ही पहचान बनती है और वह इस वक्त यही कर रहा है। जब आप अचानक सुर्खियों में आते हैं तो दबाव महसूस हो सकता है, लेकिन उसके पास अच्छा सपोर्ट सिस्टम है जो उसे संतुलित रखेगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कॉन्स्टस के लिए सबसे अच्छा अभ्यास मैच खेलना है और शॉट चयन में उसे बेखौफ रहना चाहिए।थंडर कप्तान ने कहा कि टीम की जिम्मेदारी है कि कॉन्स्टस को उसके स्वाभाविक खेल के साथ खेलने का पूरा मौका मिले। “उसे अपने खेल का आनंद लेना चाहिए। एक युवा खिलाड़ी को कई तरह की सलाह मिलती है, लेकिन अंत में उसे वही करना होता है जिस पर वह विश्वास करता है।”पिछले सीजन में फाइनल में होबार्ट हरिकेन्स से हार झेलने के बाद इस बार थंडर की नजर एक कदम आगे जाने पर है। वॉर्नर ने कहा, “हमने पिछले सीजन में उम्मीद से बेहतर किया, कई करीबी मुकाबले जीते, लेकिन फाइनल में हमारा पूरा खेल नहीं दिखा।”थंडर का पहला मुकाबला अगले मंगलवार को होबार्ट में हरिकेन्स के खिलाफ होगा। वॉर्नर ने साफ किया कि यह मैच बदले की भावना से नहीं बल्कि मजबूत शुरुआत करने के इरादे से खेला जाएगा। उन्होंने कहा, “हम इसे पूरे बीबीएल के लिए एक बयान के तौर पर देख रहे हैं कि हम इस सीजन में क्या बेहतर कर सकते हैं।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal