Friday , December 12 2025

टी-20 मुकाबले के लिए धर्मशाला पंहुचे भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

धर्मशाला : धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 14 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले के लिए शुक्रवार को दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच गई हैं। टीम इंडिया टी-20 के कैप्टन सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया के खिलाड़ियों सहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी धौलाधार की वादियों में पहुंच चुके हैं। दोनों टीमों के शुक्रवार को आने की सूचना मिलते ही कई क्रिकेट प्रेमी अपने चहेते खिलाड़ियों के दीदार को कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे। चार्टर प्लेन से टीम इंडिया दोपहर एक बजकर पचास मिनट पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम चार बजकर बीस मिनट पर एयरपोर्ट पहुंची। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल कोच गौतम गंभीर के साथ, जबकि साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम, हेंड्रिक्स, ब्रेबिश, डोनावन, डेविड मिलर, क्विंटन डिकॉक सहित सभी खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचे।एयरपोर्ट पर हिमाचली संस्कृति से हुआ खिलाड़ियों का स्वागतशुक्रवार को चंडीगढ़ से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति के साथ स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। टीम के पहुंचते ही एचपीसीए तथा जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सीधे धर्मशाला स्थित उनके होटल रेडीसन ब्लू ले जाया गया।क्रिकेट प्रेमियों में दिखा उत्साहकांगड़ा एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का दीदार पाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार किया।उधर धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी ने क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया है।सर्द मौसम में गर्माहट लाएगा मुकाबलापांच मैचों की टी-20 सीरिज में दोनों ही टीमें एक-एक जीत के साथ बराबरी पर हैं। धर्मशाला की ठंडी फिजाओं में 14 दिसंबर का मुकाबला यहां के सर्द मौसम में गर्माहट लाने वाला होगा। दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में दोनों ही टीमें धर्मशाला में मैच जीतकर सीरीज में बढ़त के इरादे से मैदान में उतरेंगी। 14 दिसंबर को मैच के उपरांत दोनों टीमें 15 दिसंबर को अपने अगले मुकाबले के लिए लखनऊ रवाना होंगी।टीम इंडिया करेगी प्रेक्टिस, साउथ अफ्रीका करेगी आरामउधर शनिवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी स्टेडियम में 14 दिसंबर के मुकाबले से पहले प्रेक्टिस करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी प्रेक्टिस नहीं करेंगे। दोनों ही टीमों की ओर से शनिवार को पत्रकार वार्ता की जाएंगी।