Thursday , December 11 2025

तेलंगाना में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप

मुंबई/हैदराबाद (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के सबसे बड़े और सबसे विविध एग्रीबिजनेस में से एकगोदरेज एग्रोवेट की सहायक कंपनीक्रीमलाइन डेयरी प्रोडक्ट्स लिमिटेडजो गोदरेज जर्सी ब्रांड नाम के तहत उत्पाद बेचती हैने आज तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट 2025 के दौरान तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयूपर हस्ताक्षर किए। कंपनी 40 एकड़ में अत्याधुनिक डेयरी प्रोसेसिंग सुविधा स्थापित करने के लिए 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस नए निवेश के साथगोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप की राज्य में विभिन्न व्यवसायों में कुल निवेश योजना अब 10,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।

लगभग 73 प्रतिशत भारतीय प्रतिदिन प्रोटीन की अनुशंसित खुराक से कम उपभोग करते हैं। डेयरी उत्पाद दूधदहीपनीरऔर दूध-आधारित पेय – प्रोटीन के सबसे प्राकृतिक स्रोत हैं। यह निवेश गोदरेज जर्सी को न केवल राज्य के डेयरी इकोसिस्टम को मजबूत करने में सक्षम बनाएगाबल्कि उपभोक्ताओं की बढ़ती पोषण और प्रोटीन की जरूरतों के अनुरूप उत्पाद वितरित करने में भी मदद करेगा।

एमओयू पर माननीय मुख्यमंत्री श्री ए. रेवंत रेड्डीतेलंगाना सरकार के इंडस्ट्रीज़ और कॉमर्सइन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजीइलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशंस डिपार्टमेंट के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी संजय कुमार, गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेजगोदरेज जर्सी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद रामास्वामी और गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के कॉर्पोरेट अफेयर्स के ग्रुप प्रेसिडेंट राकेश स्वामी की मौजूदगी में साइन किए गए।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहातेलंगाना एक निवेशक-हितैषी इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो समावेशी विकास को गति देता है। गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के साथ हमारी साझेदारी इसी बात का प्रमाण है। एग्री-फूड प्रोसेसिंग क्षमताओं को मजबूत करने से लेकर औद्योगिक विस्तार तकये निवेश रोजगार पैदा करेंगेहमारे कृषि और औद्योगिक आधार को मजबूत करेंगे और तेलंगाना को भारत में व्यवसायों के लिए एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करेंगे।“

पिरोजशा गोदरेज (कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप) ने कहातेलंगाना राज्य में मजबूत उपस्थिति वाले एक समूह के रूप मेंआज का एमओयू एक सहयोगात्मक सार्वजनिक-निजी दृष्टिकोण के तहत औद्योगिक विकास में तेजी लानेरोजगार सृजित करने और उच्च-प्रभाव वाले बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सस्टेनेबल ऑयल पाम की खेती को आगे बढ़ाने से लेकर शहरी हाउसिंग में अपनी मौजूदगी बढ़ानेअपने डेयरी फुटप्रिंट को बढ़ाने और डिजिटल-फर्स्ट सॉल्यूशंस के ज़रिए एमएसएमई की वृद्धि को मुमकिन बनाने तकतेलंगाना सरकार के साथ हमारी पार्टनरशिप एक समावेशी, इनोवेटिव और मज़बूत भविष्य बनाने की दिशा में एक कदम है।”

2023 मेंगोदरेज एग्रोवेट ने राज्य के खम्मम जिले में एक इंटीग्रेटेड ऑयल पाम कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। अगले साल एक स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट क्रूड पाम ऑयल मिल और एक अपस्ट्रीम आर एंड डी  सेंटर खुलने वाला हैइस कॉम्प्लेक्स में जल्द ही एक रिफाइनरी लगाने का भी इंतज़ाम है।

इसके अलावाअच्छी क्वालिटी के इंफ्रास्ट्रक्चरस्कूलों और लाइफस्टाइल पेशकश के साथजो राज्य के इलाकों को घर खरीदने वालों के लिए बहुत पसंद किया जाता हैगोदरेज प्रॉपर्टीज़जो गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप का हिस्सा हैने इस साल की शुरुआत में हैदराबाद मार्केट में अपनी एंट्री की घोषणा की। लोगों को प्रीमियम रेजिडेंशियल ऑफरिंग देने की एक मजबूत योजना के साथगोदरेज प्रॉपर्टीज़ चार प्रोजेक्ट्स में  10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी सुनील कटारिया ने कहाभारत और तेलंगाना राज्य में वैल्यू-एडेड डेयरी प्रोडक्ट्स की कस्टमर डिमांड डबल-डिजिट ग्रोथ देख रही है। शहरी लाइफस्टाइल, बढ़ती हेल्थ अवेयरनेस और सुविधा को बढ़ती पसंद की वजह सेकस्टमर्स की न्यूट्रिशनल जरूरतों के लिए प्रोटीन की कमी को पूरा करना भी बहुत जरूरी है। डेयरी प्रोटीन के सबसे नेचुरल सोर्स में से एक हैऔर लगभग तीन दशकों की अपनी एक्सपर्टीज़ के साथ, गोदरेज जर्सी इस बदलाव को लीड करने के लिए कमिटेड है। तेलंगाना सरकार के साथ हमारा करार एक ऐसी फैसिलिटी बनाने की दिशा में एक कदम है जो बदलती न्यूट्रिशनल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बेस्ट-इन-क्लास और इनोवेटिव प्रोटीन-रिच डेयरी प्रोडक्ट्स बनाएगी और साथ ही राज्य में रोज़गार के मौके भी पैदा करेगी।”

इस प्रोजेक्ट से तीन साल में 300 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के मौके पैदा होने की उम्मीद है।

गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के ग्रुप प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट अफेयर्स, राकेश स्वामी ने कहातेलंगाना अपने प्रगतिशील और व्यापार-हितैषी दृष्टिकोण से प्रेरितभारत के सबसे गतिशील और निवेश-उन्मुख राज्यों में से एक बना हुआ है। तेलंगाना सरकार के साथ हमारी साझेदारी समावेशी विकास को आगे बढ़ाने की गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप की प्रतिबद्धता को दर्शाती है –एमएसएमई को सशक्त बनाकरमहिला उद्यमियों का समर्थन करकेकृषि इकोसिस्टम को मजबूत करकेऔर राज्य के नागरिकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले घरों का विकास करके।