लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दूरसंचार सेवा प्रदाता वी की एंटरप्राइज़ शाखा और भारत के अग्रणी आईओटी समाधान प्रदाता वी बिज़नेस ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के लिए स्मार्ट गैस मीटरिंग समाधानों के साथ अपने अडवान्स्ड मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर (एएमआई) पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की है। 2018 में भारत की पहली तैनाती के साथ स्मार्ट मीटर एनर्जी सिस्टम में अग्रणी, वी बिज़नेस अब देश के तेज़ी से विकसित होते सीजीडी सेक्टर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपनी आईओटी एवं एएमआई क्षमताओं का विस्तार कर रहा है।
यह युटिलिटी ढांचे को आधुनिक बनाने, संचालन के मानकों को बेहतर बनाने तथा ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में डिजिटल मीटर के अडॉप्शन को बढ़ाने की दिशा में सरकार के प्रयासों को समर्थन देने की वी की प्रतिबद्धता को सशक्त बनाता है।
पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (पीएनजीआरबी) का अनुमान है कि सीजीडी सेक्टर इस दशक के अंत तक भारत में नेचुरल गैस का सबसे बड़ा उपभोक्ता बन जाएगा, जो कुल वॉल्यूम का लगभग एक-तिहाई होगा। मांग बढ़ने के साथ, स्मार्ट गैस मीटरिंग सीजीडी कंपनियों के लिए एक ज़रूरी चीज़ बन गई है, जो लीकेज, चोरी, मैनुअल बिलिंग की गलतियों और हेराफेरी के कारण होने वाले लॉस्ट एंड अनअकाउंटेड गैस (गैस जिसका हिसाब न हो सके) की समस्या से निपटना चाहती हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal