Saturday , January 10 2026

UBI : अमरेश प्रसाद ने कार्यपालक निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अमरेश प्रसाद ने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यपालक निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व अमरेश प्रसाद पंजाब नेशनल बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

उनके पास शाखा बैंकिंग, अंचल कार्यालय से लेकर प्रधान कार्यालय स्तर तक, 32 साल से अधिक बैंकिंग का अनुभव है, जिसमें कॉर्पोरेट क्रेडिट, क्रेडिट समीक्षा और अनुश्रवण, लेन देन अनुश्रवण आदि शामिल हैं।

 वह केमिस्ट्री में स्नातक हैं और भारतीय बैंकर्स संस्थान  से प्रमाणित एसोसिएट हैं। उनके द्वारा कई प्रशिक्षण और लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लिया गया है और एसबीआईएल कोलकाता में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लिया है। उन्होंने वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो द्वारा आयोजित आरोहण 2023 एफ़एसआईबी प्रोग्राम भी पूरा किया है।