Thursday , November 20 2025

विश्वनाथ मन्दिर में श्रीमद् भागवत कथा 27 नवंबर से, 26 को निकलेगी कलश यात्रा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से महिला सत्संग मण्डल द्वारा विश्वनाथ मन्दिर के 34वें स्थापना दिवस के मौके पर श्रीरामलीला पार्क सेक्टर – ’ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी में 26 नवंबर से 4 दिसम्बर तक श्रीमद भागवत कथा व रासलीला का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।

महिला सत्संग मण्डल की अध्यक्षा कमलेश दुबे ने बताया कि 26 नवंबर को प्रातः 10 बजे विश्वनाथ मन्दिर परिसर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। 27 नवंबर से 3 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कथा व्यास आचार्य पं. गोविंद मिश्रा श्रीमद् भागवत कथा सुनायेंगे और सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक वृंदावन के कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे। 4 दिसम्बर को पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा।