लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इस साल बाल दिवस की थीम ‘इन्वेस्टिंग इन द फ्यूचर’ आने वाले कल के नागरिकों को आकार देने में आरंभिक शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है। बाल दिवस के मौके पर कोस्मो फर्स्ट लिमिटेड की परोपकारी शाखा कोस्मो फाउन्डेशन ने सशक्त बुनियादी शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
फाउन्डेशन पिछले पंद्रह सालों से छात्रों को साक्षरता एवं अंक कौशल प्रदान कर ग्रामीण गुजरात एवं महाराष्ट्र के हज़ारों बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के प्रयास जारी रखे हुए है। 2009 में अपनी शुरूआत के बाद से फाउन्डेशन बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान (फाउन्डेशनल लिटरेसी एंड न्युमरेसी- एफएलएन) प्रदान करने में अग्रणी रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) में भी इस पहलु को प्राथमिकता दी गई है।
फाउन्डेशन लिटरेसी एंड न्युमरेसी सेंटर, जिन्हें कोस्मो ज्ञान विहार केन्द्र के नाम से भी जाना जाता है। ये सेंटर गतिविधि पर आधारित शिक्षा पर ध्यान देते हैं, जहां पढ़ाने के तरीकों में नाटक, खेल, स्टोरीटैलिंग, कला एवं सामुहिक गतिविधियों को शामिल कर शिक्षा को मनोरंजक, प्रभावी एवं इंटरैक्टिव बनाया जाता है। यह दृष्टिकोण राष्ट्रीय शैक्षणिक लक्ष्यों के साथ जुड़ा है, जो छात्रों में रचनात्मकता, उत्सुकता एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal