Saturday , November 15 2025

Momentz : लखनऊ में खुला यूपी का पहला शोरूम, विधायक डा. नीरज बोरा ने किया उद्घाटन


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ में लक्ज़री गिफ्टिंग के क्षेत्र में एक नया नाम जुड़ गया है। प्रीमियम गिफ्टिंग ब्रांड Momentz ने उत्तर प्रदेश का अपना पहला शोरूम गोमतीनगर स्थित विपुल खंड में शुरू किया है। जहाँ प्रीमियम और कस्टम-निर्मित उपहारों की विशेष और अनोखी रेंज उपलब्ध है। देवाश्री इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खुला यह शोरूम 1/7 अपर ग्राउंड फ्लोर विपुल खंड गोमतीनगर में स्थित है। 

शोरूम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने किया। इस मौके पर सुशीला बोरा, Momentz के संस्थापक वेरेश कालरा, निदेशक सर्वेश कालरा और देवाश्री इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर देवाँशु बोरा, लखनऊ पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर बोरा, मनीष बोरा, पंकज बोरा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि “Momentez का नया शोरूम लखनऊवासियों के लिए एक बड़ा उपहार है। अब लोगों को एक ही छत के नीचे होम डेकोर की सभी प्रीमियम चीजें आसानी से मिल सकेंगी। इसके उत्पाद बेहद सुंदर, आकर्षक और गुणवत्तापूर्ण हैं। अब ये सुविधाएं लक्ष्मणपुर समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी आसानी से उपलब्ध होंगी।”

Momentz के संस्थापक वेरेश कालरा ने कहा, “Momentz में हर उत्पाद एक कुशल कारीगर टीम द्वारा तैयार किया जाता है, जो विचारों और भावनाओं को खूबसूरत कलाकृतियों में बदलते हैं। हर डिजाइन में टिकाऊपन, तकनीक और बारीकी का विशेष ध्यान रखा जाता है, ताकि हर उपहार न केवल सुंदर हो बल्कि भावनात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण हो। हमारी विस्तृत रेंज हर अवसर के लिए अद्भुत उपहार प्रस्तुत करती है। जब हमने शादी से जुड़े उपहारों के क्षेत्र में कदम रखा, तो रचनात्मकता और निजीकरण का नया आयाम जुड़ गया। 

उन्होंने कहा, “हम प्रीमियम वेडिंग गिफ्टिंग सॉल्यूशंस प्रदान करते हैं—जैसे विशेष वेडिंग इनविटेशन, कस्टमाइज्ड उपहार और फ़र्स्ट-कार्ड्स—जो सौंदर्य, सुविधा और उत्कृष्ट शिल्पकला का अनूठा मेल हैं। जन्मदिन, वर्षगांठ, बेबी शॉवर, गृहप्रवेश जैसे अन्य विशेष अवसरों के लिए भी Momentz उत्कृष्ट विकल्प प्रदान करता है।”

उन्होंने बताया, “Momentz आज देशभर के चुने हुए ज्वेलर्स और लाइफस्टाइल स्टोर्स के माध्यम से कई शहरों में उपलब्ध है। प्रीमियम उपहारों के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में हमारी पहचान गुणवत्ता, नवाचार और ग्राहक संतुष्टि की अटूट प्रतिबद्धता पर आधारित है।”

देवाश्री इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर देवाँशु बोरा ने कहा, “व्यापक वेडिंग कलेक्शन, जिसे आपकी पसंद के अनुसार पर्सनलाइज़ किया जा सकता है, अपनी बेहतरीन कारीगरी के लिए जाना जाता है और सगाई, मेहंदी, कॉकटेल, सगन, रिसेप्शन आदि सभी वैवाहिक समारोहों के लिए एकदम उपयुक्त उपहार प्रस्तुत करता है। आपको सबसे चमकदार और आकर्षक कृतियाँ प्रदान करने के उद्देश्य से, हम आपकी हर आवश्यकता के लिए बेहतरीन गिफ्टिंग समाधान लाने का प्रयास करते हैं। इसलिए, अपने लिए और अपने प्रियजनों के लिए ऐसे Momentz उपहार में दें जो जीवन भर यादगार बन जाएँ! हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हम आपको ऐसी उत्कृष्ट कृतियाँ प्रदान करें जो आपकी सभी लाइफस्टाइल पसंदों के अनुरूप हों और आपके हर अवसर को और भी खास बना दें।”