लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शहर के वंचित बच्चों के साथ पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ बाल दिवस मनाया। लखनऊ मेट्रो ने इस अवसर पर मेट्रो स्टेशनों एवं मेट्रो ट्रेन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें 90 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक ऐतिहासिक आधार नामांकन अभियान था, जो चलती हुई मेट्रो ट्रेन के भीतर आयोजित किया गया। ऐसा करने वाली “लखनऊ मेट्रो देश की पहली मेट्रो बन गई जिसने चलती हुई मेट्रो में आधार नामांकन किया।” नामांकन प्रक्रिया में बच्चों का जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा एकत्र किया गया ताकि उन्हें उनकी विशिष्ट पहचान संख्या प्राप्त हो सके। यह महत्वपूर्ण कदम बच्चों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सुनिश्चित कराने में सहायक होगा। समावेशी विकास के प्रति यूपीएमआरसी की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

बच्चों ने लखनऊ मेट्रो की आरामदायक एवं मनोरंजक सवारी का आनंद लिया और “ड्रॉइंग ऑन व्हील्स” जैसी अनोखी गतिविधि में भाग लिया। जो मुंशीपुलिया से CCS एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में आयोजित की गई। इनमें से कई बच्चों के लिए यह पहली बार था जब उन्होंने न केवल मेट्रो को करीब से देखा, बल्कि उसमें यात्रा भी की—जिसे वे अब तक सिर्फ सड़कों से गुजरते हुए देखा करते थे।


इसके अतिरिक्त, हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बच्चों ने गीत गायन एवं नृत्य किया और पूरे उत्साह के साथ स्वयं को अभिव्यक्त किया, जिससे स्टेशन में उल्लास और खुशियों का माहौल बन गया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल उनका मनोरंजन करना था, बल्कि उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना और अविस्मरणीय यादें बनाना भी था।

इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि “लखनऊ मेट्रो में, हम समावेशिता और सामाजिक जिम्मेदारी के वातावरण को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं। इन नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाना और चलती मेट्रो में उनका आधार नामांकन कराना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हर बच्चे को आवश्यक सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित हो सके।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal