Friday , November 14 2025

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स : भूख-मुक्त विश्व पहल का वैश्विक स्तर पर किया विस्तार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी आभूषण विक्रेता और भारत में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अग्रणी समर्थकों में से एक, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपनी प्रमुख भूख-मुक्त विश्व पहल का इथियोपिया तक विस्तार करने की घोषणा की है। भारत और ज़ाम्बिया में अपनी परिवर्तनकारी सफलता के बाद, यह पहल अब अफ्रीकी महाद्वीप में विकास के अपने अगले चरण में प्रवेश कर रही है।

भारत के करुणा और सामूहिक प्रगति के मूल्यों पर आधारित, भूख-मुक्त विश्व मॉडल दर्शाता है कि कैसे भारतीय उद्यम स्थानीय सफलता से वैश्विक प्रभाव बना सकते हैं। अपने शुद्ध लाभ का लगातार 5% निवेश करके—भारत में अनिवार्य सीएसआर आवंटन के दोगुने से भी अधिक—मालाबार कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के पैमाने और ईमानदारी को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है, और अपने सिद्ध भारत-आधारित ढाँचे को भूख और शैक्षिक असमानता के खिलाफ एक वैश्विक आंदोलन में परिवर्तित कर रहा है।

यह घोषणा दुबई गोल्ड सूक स्थित मालाबार इंटरनेशनल हब में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई, जहाँ मालाबार समूह के उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम के.पी. ने दुबई में इथियोपिया के महावाणिज्य दूत, महामहिम असमेलाश बेकेले को आधिकारिक रूप से आशय पत्र सौंपा। इस समारोह में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की प्रबंधन टीम के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। हंगर फ्री वर्ल्ड कार्यक्रम मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की सबसे प्रभावशाली ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) पहलों में से एक है। वर्तमान में, यह कार्यक्रम दुनिया भर में 170 स्थानों पर प्रतिदिन 85,000 से अधिक भोजन उपलब्ध कराता है। इथियोपिया में इसका विस्तार ज़ाम्बिया में कार्यक्रम की सफलता के बाद हुआ है, जहाँ मई 2024 से अब तक तीन स्कूलों में 900,000 से ज़्यादा भोजन परोसा जा चुका है।