लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का पुर्नगठन करते हुए सुधीर एस. हलवासिया को उत्तर प्रदेश का चेयरमैन बनाया गया है। प्रदेश के पूर्व युवा अध्यक्ष एवं संयुक्त महामंत्री श्याम मोहन दूबे झींझक को प्रदेश का वाईस चेयरमैन घोषित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने शैलेन्द्र अग्रहरि मिर्जापुर, अमित गुप्ता, लखनऊ को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने प्रदेश की प्रगति और विकास एवं राजस्व बढ़ाने में सहयोगी लघु, मध्यम, व्यवसाई ,व्यापारी, उद्यमी, छोटे, बड़े कारोबारी के हित में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने कहा कि भारतीय उद्योेग व्यापार मण्डल केवल संस्था नहीं बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करके विकसित राष्ट्र बनाने में रीड की हड्डी का काम कर रहा एक संगठन है। उसी के अंतर्गत हम नौकरी करने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें। आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनकर हम देश के प्रदेशों के विकास में सहभागी बने और अपने और अपने परिवार, व्यापार की सुरक्षा के लिए आने वाली परेशानियों, कठिनाइयों को कड़े अव्यहारिक निर्णय को दूर करके हम अपनी शक्ति और सामर्थ को संजोने का काम करें।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का लक्ष्य देश के 10 करोड़ उद्योगपति, उद्यमी, व्यापारी, छोटे बड़े कारोबारी, लघु मध्य उद्यमी, स्टार्टअप से लेकर रेडी पट्टी वाले तक सबको जोड़कर एक महा शक्ति रूप के रूप में खड़ा करना है। जिसको पूरा करने के लिए शक्ति और सामर्थ्य से सभी जुटे यह हमारा मुख्य उद्देश्य है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal