लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कई फिल्म फेस्टिवल्स में शानदार प्रदर्शन के बाद ZEE5 की ऑरिजिनल फिल्म — साली मोहब्बत इस साल के अंत में सिर्फ ZEE5 पर रिलीज़ के लिए तैयार है। टिस्का चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। जिसमें राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा, अनुराग कश्यप, अंशुमान पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा और शरत सक्सेना ने मुख्य किरदार निभाए हैं।
जियो स्टूडियोज़ और मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस की गई ये थ्रिलर-ड्रामा बेहद मशहूर डिज़ाइनर की पहली डिजिटल फिल्म है। जो विज़ुअल्स की उनकी बारीकियों और जज्बातों से भरी एक शानदार कहानी का बेहद खूबसूरत मेल है। जियो स्टूडियोज़ और ZEE5 चौथी बार साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने आर. माधवन की ‘हिसाब बराबर’, सान्या मल्होत्रा की ‘मिसेज़’ और हाल ही में अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की ‘भागवत’ जैसी सफल फिल्में दी हैं।राधिका आप्टे भी इस फ़िल्म के ज़रिये इस प्लेटफ़ॉर्म पर वापसी कर रही हैं, जिन्होंने ‘मिसेज़ अंडरकवर’ में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता था।
पिछले साल IFFI और इस साल शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली फिल्म, ‘साली मोहब्बत’ दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है जहाँ प्यार जुनून में बदल जाता है और छिपे हुए राज़ धीरे-धीरे सामने आते हैं। इस फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की हाउसवाइफ, स्मिता (राधिका आप्टे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सीधी-सादी दिखने वाली ज़िंदगी बेवफाई, धोखे और सही-गलत के बीच की दुविधा में फँस जाती है।
रोज़मर्रा के घरेलू कामकाज से शुरू होने वाली इस कहानी में धोखे, बदले की भावना और सच तथा झूठ के बीच के बेहद नाजुक, पर फरेब से भरे फ़ासले को बड़े दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है।
ZEE5 की हिंदी बिजनेस हेड, कावेरी दास ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “हम ZEE5 पर हमेशा ऐसी कहानियों को दर्शकों के सामने लाने की कोशिश करते हैं, जो घिसी-पिटी सोच को चुनौती दे और दर्शकों को उस कहानी से जुड़ाव महसूस हो। हमें खुशी है कि हम ‘साली मोहब्बत’ के ज़रिये एक ऐसी थ्रिलर को दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं, जो सस्पेंस के साथ-साथ उन पेचीदा जज़्बातों को भी बखूबी बयां करती है, जो इंसानों को फैसले लेने के लिए प्रेरित करते हैं। जियो स्टूडियोज़ के साथ फिर से हाथ मिलाने और मनीष मल्होत्रा और टिस्का चोपड़ा जैसे क्रिएटिव दिग्गजों के साथ काम करने का अनुभव सच में बेहद शानदार रहा है। और हाँ, एक ऐसे किरदार के साथ इस प्लेटफ़ॉर्म पर राधिका आप्टे की वापसी इस प्रोजेक्ट को और भी खास बना देती है, जिसमें उनके अभिनय की गहराई और रेंज बखूबी नज़र आती है।”

प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, प्रेसिडेंट – जियो स्टूडियोज़ (मीडिया एवं कंटेंट बिजनेस, RIL) ने कहा, “जियो स्टूडियोज़ में, हमने लगातार साहसी बातें कहने वाली बेहद दमदार कहानियों को सामने लाने की कोशिश की है, जो सामान्य जॉनर से हटकर हो। ‘साली मोहब्बत’ उसी सोच का एक बेहतरीन उदाहरण है। हमें गर्व है कि बेहद समझदारी से तैयार की गई इस थ्रिलर के ज़रिये हमें प्रोड्यूसर मनीष मल्होत्रा के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने फैशन से फिल्म तक अपनी क्रिएटिविटी की चमक बिखेरी है। हमें खुशी है कि IFFI में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, ‘साली मोहब्बत’ अब ZEE5 पर दर्शकों के सामने आने वाली है, जहाँ हमारी कहानियों को बड़े पैमाने लोगों ने काफी पसंद किया है। अब हमें उसे लम्हे का बेसब्री से इंतज़ार है जब दर्शक टिस्का चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म का आनंद लेंगे।”
फिल्म के प्रोड्यूसर, मनीष मल्होत्रा ने कहा, “हमने ऐसी कहानियों को बढ़ावा देने की सोच के साथ स्टेज5 प्रोडक्शन की शुरुआत की थी, जिसके विचारों में नयापन हो और कला के लिहाज से दमदार हो। इसी जज़्बे के साथ, मुझे अपनी दूसरी फिल्म, ‘साली मोहब्बत’ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो कई अलग-अलग परतों वाली और किरदारों पर आधारित ड्रामा फिल्म है, जिसमें ताकत, खामोशी और इंसानी फैसलों की छिपी हुई कीमत को बखूबी दिखाया गया है। इस प्रोजेक्ट को शुरुआत से लेकर अंतिम कट तक के हर कदम पर गहरे जुड़ाव के साथ बनाया गया है, क्योंकि स्टेज5 में हम सिर्फ फिल्में प्रोड्यूस नहीं करते, बल्कि हम हर वक्त उनके साथ खड़े रहते हैं। क्रिएटिविटी के हर स्तर पर सारे अहम फैसले सोच-समझकर, पूरी लगन और जिम्मेदारी से लिए गए हैं। हमारी खुशकिस्मती है कि हमें बेहद काबिल कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है, जिन्होंने हर किरदार को एक अनोखी लय, सहजता और सच्चाई के साथ संवारा है, क्योंकि इस तरह की अदाकारी ज्यादा शोर नहीं मचाती पर हमेशा के लिए याद रह जाती है।
ज्योति देशपांडे और जियो स्टूडियोज़ ने पहले दिन से ही साफ़ इरादे और दूर की सोच के साथ इस फिल्म को सहयोग दिया है। इस सोच के पीछे टिस्का चोपड़ा हैं, जिनकी स्क्रिप्ट और डायरेक्शन ने इस कहानी को सही रूप, गहराई और एक दमदार क्रिएटिविटी के साथ पेश किया है। ZEE5 के साथ साझेदारी भी हमारे लिए गर्व की बात है, क्योंकि इस प्लेटफ़ॉर्म ने हमेशा साहसी और बेहतरीन कंटेंट पर आधारित सिनेमा को बढ़ावा दिया है। उनके सहयोग से पक्का हो जाता है कि ये फिल्म दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों, भाषाओं और संस्कृतियों के दर्शकों तक पहुँचेगी, और ये कहानी इसकी हक़दार है। ‘साली मोहब्बत’ एक ही मकसद, साथ मिलकर की गई कोशिश, और ऐसी टीम की मेहनत से बनी है, जो तमाशे से ज़्यादा कहानी को अहमियत देती है।”
फिल्म की डायरेक्टर टिस्का चोपड़ा ने कहा, “साली मोहब्बत के ज़रिये मैंने एक ऐसी कहानी बयां करने की कोशिश की, जिससे लोगों को अपनापन महसूस हो और झकझोरने वाली भी हो, जो छिपे हुए राज़ और दिखावटी चेहरे से भरी दुनिया में एक महिला के नजरिए को दर्शाती हो। हमेशा से ही रिश्तों के अंदर खामोशी से छिपे रहने वाले तनावों ने मेरा ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें अंदरूनी कलह, बिन कहे वादे, और उन तरकीबों की झलक मिलती है जिसमें प्यार किसी बुरे रूप में बदल जाता है। इस फिल्म में भरोसे, धोखे और पहचान की नाज़ुक सीमाओं को एक महिला के नज़रिये से बखूबी दिखाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि जब एक औरत अपनी भावनात्मक ज़िम्मेदारियों को निभाना छोड़ दे और अपनी सच्चाई को स्वीकार करना शुरू कर दे, तब क्या होता है, भले ही वो सच्चाई कितनी भी कड़वी क्यों न हो। मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत मानती हूँ कि मुझे मनीष मल्होत्रा जैसे क्रिएटिव और बेहद अनुभवी प्रोड्यूसर और उनकी प्रोडक्शन कंपनी स्टेज5 का सहयोग मिला। कहानी सुनना शुरू करने के बस तीन मिनट के भीतर मनीष ने जो जवाब दिया, उससे मुझे यह पक्का यकीन हो गया कि इस कहानी को सही मुकाम मिल गया है।
उन्होंने और उनकी टीम ने हर जरूरी सहयोग के साथ-साथ सही मायने में एक कलाकार के भरोसे और जज्बातों की गहरी समझ से भी फिल्म को सहारा दिया, जिससे इस कहानी को बिना मिलावट के अपने सच्चे स्वरूप में पेश करना संभव हो पाया। साली मोहब्बत के निर्देशन में मुझे थोड़ा डर लगा, पर ये अनुभव बंधनों से आज़ादी महसूस कराने वाला भी रहा। डर इसलिए लगा क्योंकि इसमें जज़्बातों को खुलकर सामने लाना था और आज़ादी इसलिए महसूस हुई क्योंकि इसमें मुझे उन सीमाओं से बाहर निकलने का अवसर मिला जिसमें अक्सर महिला फिल्ममेकर्स को रखा जाता है। मैं बोल्ड, अलग-अलग जज़्बातों को पेश करने वाली और सोचने पर मजबूर करने वाली सिनेमा को बढ़ावा देने और इस कहानी को उन दर्शकों तक पहुँचाने के लिए ZEE5 की शुक्रगुजार हूँ, जो फिल्म में सतही जज़्बातों से कुछ अधिक देखना चाहते हैं। साथ ही मैं जियो स्टूडियोज का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ, जिन्होंने सच्चाई से भरी इस कहानी पर अपना भरोसा जताया है और किसी बंदिश के बिना लेखकों की आवाज को अपना सहयोग देने के अपने संकल्प पर कायम रहे हैं। जियो स्टूडियोज़ ने हमेशा ऐसी कहानियों को बढ़ावा दिया है जो लीक से हटकर हों, और मैं सच्चे दिल से शुक्रगुजार हूँ कि ‘साली मोहब्बत’ को ऐसे सहयोगियों का साथ मिला, जो बिल्कुल ऐसी ही सोच रखते हैं।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal