Thursday , November 6 2025

एसबीआई लाइफ़ आइडिएशनएक्स 2.0 नेशनल चैंपियन का जीता खिताब

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपने राष्ट्रीय नवाचार कार्यक्रम ‘आइडिएशनएक्स 2.0’ के ग्रैंड फिनाले का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जीवन बीमा क्षेत्र के लिए नए और उपयोगी समाधान ढूंढना था। मुंबई के एस. पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR) के दूसरे वर्ष के छात्र प्रीतिशवाधवा, स्तुति राजेश शाह और ईशान शर्मा ने ‘आइडिएशनएक्स 2.0’ का खिताब जीता। इस पहल में देश के 100 शीर्ष बी-स्कूलों के 31,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और मिलकर ऐसे विचार पेश किए जो भारत में जीवन बीमा के भविष्य को नया रूप दे सकते हैं।

इस अवसर पर भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को अपने अनुभवों से प्रेरित करते हुए कहा कि ध्यान, धैर्य और आत्मविश्वास सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर दिन सीखते रहना और अपनी सीमाओं को पार करना ही उत्कृष्टता का मार्ग है। यही भावना आइडिएशनएक्स जैसी पहलों की आधारशिला है।

आइडिएशनएक्स, एसबीआई लाइफ का प्रमुख युवा नवाचार मंच है, जिसका उद्देश्य जीवन बीमा क्षेत्र की वास्तविक चुनौतियों के समाधान के लिए नए विचारों को प्रोत्साहित करना है। अपने दूसरे संस्करण में, इस पहल ने देशभर में अपना दायरा बढ़ाया और उद्योग–अकादमिक साझेदारी के एक सशक्त उदाहरण के रूप में अपनी पहचान मजबूत की।

हजारों प्रविष्टियों में से चुनी गई आठ फाइनलिस्ट टीमों ने अपने विचार एसबीआई लाइफ के एमडी एवं सीईओ अमित झिंगरन और वरिष्ठ निर्णायक मंडल के सामने प्रस्तुत किए। जिनमें एम. आनंद (प्रेसिडेंट एवं चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर), अभिजीत गुलानिकर (प्रेसिडेंट – बिजनेस स्ट्रैटेजी), जी. दुर्गादास (प्रेसिडेंट, ऑपरेशंस एवं आईटी) तथा रविंद्र शर्मा (चीफ ऑफ ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस एवं सीएसआर) शामिल थे।

आईआईएम शिलांग की द्वितीय वर्ष की प्रबंधन छात्राएँ नमिता गुप्ता, नितिका बंसल और साक्षी अग्रवाल को प्रथम उपविजेता घोषित किया गया। जबकि एमआईसीए, अहमदाबाद की ऐश्वर्या सिंह, अदिति पांडे और आदित्य जैन और आईआईएम लखनऊ के चैतन्य गुप्ता, प्राची दमानिया और आकाश भांसे को आइडिएशनएक्स 2.0 का संयुक्त रूप से द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया।