Wednesday , November 5 2025

कोरोमंडल इंटरनेशनल के एमडी एस. शंकरसुब्रमण्यन बने भारतीय उर्वरक संघ के अध्यक्ष

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय उर्वरक संघ (एफएआई) के निदेशक मंडल ने 31 अक्टूबर, 2025 को हुई बैठक में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस. शंकरसुब्रमण्यन को एफएआई का अध्यक्ष चुना। वहीं हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. सिबा प्रसाद मोहंती अब एफएआई के एकमात्र सह-अध्यक्ष होंगे। 

शंकरसुब्रमण्यन (जो वर्तमान में एफएआई बोर्ड के सह-अध्यक्ष और एफएआई के दक्षिणी क्षेत्र के अध्यक्ष हैं) उर्वरक उद्योग, विशेष रूप से फॉस्फेटिक और पोटाशिक (पीएंडके) क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का विविध अनुभव रखते हैं। शंकरसुब्रमण्यन ने कहा, “एफएआई संसाधन दक्षता और संतुलित पोषण के माध्यम से नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही उर्वरक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए नीति निर्माताओं के साथ मिलकर काम कर रहा है। हम विकास, लचीलापन और दीर्घकालिक खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उद्योग के लक्ष्यों को राष्ट्रीय कृषि प्राथमिकताओं के साथ संरेखित करना जारी रखेंगे।”

भारतीय उर्वरक संघ ने एफएआई के पूर्व अध्यक्ष शैलेश सी. मेहता को उनके नेतृत्व के लिए हार्दिक धन्यवाद और प्रशंसा व्यक्त की है और इस क्षेत्र के लिए उनके मार्गदर्शन और समर्थन की आशा करता है। 1955 में स्थापित, एफएआई एक गैर-लाभकारी शीर्ष उद्योग निकाय है जो उर्वरक निर्माताओं, वितरकों, आयातकों, उपकरण निर्माताओं, अनुसंधान संस्थानों और इनपुट आपूर्तिकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करता है।