Tuesday , November 4 2025

Tata Tea Agni ने लॉन्च की अतिरिक्त ऊर्जा देने वाली चाय – टाटा टी अग्नि एक्स्ट्रा जोश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के अग्रणी चाय ब्रांड, टाटा टी अग्नि ने देश की पहली अतिरिक्त ऊर्जा देने वाली चाय – टाटा टी अग्नि एक्स्ट्रा जोश लॉन्च की है। अपने किस्म के इस अद्भुत प्रयोग के तहत इस चाय में प्राकृतिक कैफीन मिलाया गया है। जो आधुनिक दौड़-भाग वाली जीवनशैली की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान करता है। इसमें मिलाया गया प्राकृतिक कैफीन ताज़गी प्रदान करता है, जिससे हर कप सक्रियता भरे दिन की शुरुआत के लिए उपयुक्त विकल्प बन जाता है। टाटा टी अग्नि एक्स्ट्रा जोश के लॉन्च के साथ, ब्रांड ने अपने लंबे समय से चले आ रहे ‘जोश जगाए हर रोज़’ के विचार को मज़बूती प्रदान करते हुए इस चाय को एक्स्ट्रा जोश प्रदान करने के लिए पेश  किया है जो आज की भागती-दौड़ती जीवनशैली की बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करती है।

टाटा टी अग्नि ऐसे नवोन्मेष के साथ चाय की इस श्रेणी को नया स्वरूप प्रदान कर रहा है, जो सिर्फ ज़ायके से कहीं आगे की बात करती है। टाटा टी अग्नि एक्स्ट्रा जोश को आज के उपभोक्ताओं की बदलती जीवनशैली की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के भारत एवं दक्षिण एशिया क्षेत्र में पैकेज्ड बेवरेजेज़ के अध्यक्ष पुनीत दास ने कहा, “टाटा टी अग्नि अपने कड़क ज़ायके के लिए मशहूर है और टाटा टी अग्नि एक्स्ट्रा जोश के लॉन्च के साथ, ब्रांड ने आज की व्यस्त जीवनशैली में अतिरिक्त ऊर्जा की ज़रूरत को पूरा करने के लिए एक अनूठा उत्पाद तैयार किया है। इस अनोखे नवोन्मेष – चाय में प्राकृतिक कैफीन का मिश्रण – के तहत उपभोक्ताओं के लिए अनूठे उत्पाद की पेशकश गई है जो समय के साथ बदल रही जीवनशैली की नए तरह की ज़रूरतों को पूरा करने में चाय की भूमिका को अलग तरीके से रेखांकित करता है। टाटा टी अग्नि एक्स्ट्रा जोश अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान करने से जुड़ा नया उत्पाद है। यह पेशकश एक ऐसे ब्रांड की ओर से की जा रही है जो आज के उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को समझता है। हमें उत्तर भारत के चुनिंदा बाज़ारों में प्राकृतिक कैफीन युक्त टाटा टी अग्नि एक्स्ट्रा जोश लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। इस क्षेत्र में कड़क चाय के प्रति गहरा लगाव है।”