Sunday , November 2 2025

मलाबार का 27,500 कर्मचारियों और सभी हितधारकों के प्रति भरोसेमंद संदेश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपने 27,500 कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा कि कंपनी को भारत की समृद्ध विरासत, अटूट मूल्यों और परंपराओं से जुड़ा होने पर बहुत गर्व है। “हाल ही में सोशल मीडिया पर हुई चर्चाओं ने लोगों के मन में कई भावनात्मक प्रतिक्रियाएँ उत्पन्न की हैं, जिन्हें हम पूरी तरह समझते और सम्मान करते हैं। हालांकि, कुछ ऑनलाइन पोस्ट्स में हमारे एक पुराने मार्केटिंग अभियान के उद्देश्य और संदर्भ को अधूरे या भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया गया है। जिससे हमारे वास्तविक मूल्यों और सिद्धांतों की गलत छवि उभर कर आई है।“ 

कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लिखे ईमेल में कहा, “कुछ मानहानिकारक सोशल मीडिया पोस्टों में कंपनी के सोशल मीडिया अभियान को लेकर विभिन्न दावे किए गए थे। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स को अंतरिम राहत प्रदान की और ऐसे सभी पोस्ट्स , सामग्रियों और कहानियों को हटाने का निर्देश दिया।”

कंपनी ने कहाकि एक भारतीय ब्रांड के रूप में, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स संवेदनशीलता, पारदर्शिता और सम्मान के साथ कार्य करना अपना नैतिक जिम्मेदारी मानता है। एक थर्ड पार्टी वेंडर ने पूर्व में हमारी ओर से एक सहयोग किया था। जैसे ही हमें पता चला कि वह सहयोग हमारे ब्रांड मूल्यों के अनुरूप नहीं है, हमने तुरंत उस वेंडर के साथ साझेदारी समाप्त कर दी।

कंपनी ने कहाकि मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की यात्रा हमेशा भारत की कहानी का उत्सव रही है, एक ऐसी कहानी जो कारीगरी, ईमानदारी और विविधता के सम्मान से जुड़ी है। भारतीय होना केवल हमारे उत्पादों या उपस्थिति में ही नहीं, बल्कि हमारे विचार और नैतिक दृष्टिकोण में भी झलकता है। हमारे निर्णय सिद्धांतों पर आधारित होते हैं, किसी भी पूर्वाग्रह पर नहीं। हम अपने हितधारकों द्वारा व्यक्त सभी विचारो का गहरा सम्मान करते हैं। हम अपनी जवाबदेही, सांस्कृतिक संवेदनशीलता और जनविश्वास के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करते हैं। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स आगे भी स्पष्टता के साथ संवाद करेगा, जिम्मेदारी से कार्य करेगा, और उन मूल्यों को बनाए रखेगा जिन्होंने हमारे ब्रांड की पहचान को आरंभ से ही परिभाषित किया है।