कोलकाता (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट्स एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (यूएमपीईएसएल), वोल्टास लिमिटेड (एक टाटा एंटरप्राइज) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ने कोलकाता में इंटरनेशनल माइनिंग एक्जिबिशन 2025 (आईएमई 2025) में पोलैंड के इंफ्राडीप कंसोर्टियम के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य तकनीकी हस्तांतरण, संयुक्त परियोजनाओं और समाधान विकास के माध्यम से भारत की भूमिगत खनन क्षमताओं को आगे बढ़ाना है, जिसमें सुरक्षा और स्थिरता पर विशेष जोर दिया गया है।
यह रणनीतिक एमओयू यूएमपीईएसएल के लिए भारत के भूमिगत खनन क्षेत्र में वैश्विक नवाचार लाने के उसके मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह सहयोग भारत सरकार के हालिया नीतिगत सुधारों के अनुरूप है, जो स्थायी भूमिगत कोयला खनन को बढ़ावा देने के लिए हैं। इनमें राजस्व हिस्सेदारी में कमी, अग्रिम भुगतान माफ करना और प्रदर्शन सुरक्षा छूट शामिल हैं, जो निजी निवेश और उन्नत तकनीकों को अपनाने को प्रोत्साहित करते हैं।
आईएमई 2025 में पोलिश कंसोर्टियम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के अवसर पर यूएमपीईएसएल के माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (एमएंडसीई) प्रमुख शरद थुस्सू ने कहा, “यूएमपीईएसएल को पोलैंड के इंफ्राडीप कंसोर्टियम के साथ भारत में इस सहयोग का नेतृत्व करने पर गर्व है। उन्नत खनन तकनीकों में उनकी वैश्विक विशेषज्ञता, भारत में भूमिगत खनन परिचालनों को बदलने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह मेल खाती है।”
वोल्टास लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकुंदन मेनन सीपी ने कहा, “पोलैंड के इंफ्राडीप कंसोर्टियम के साथ यह रणनीतिक सहयोग इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और वैश्विक एकीकरण के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यूरोप की तकनीकी क्षमता को भारत के गतिशील खनन परिदृश्य के साथ जोड़ते हुए, हम स्मार्ट, सुरक्षित और सतत भूमिगत खनन समाधानों के एक नए युग की आधारशिला रख रहे हैं।”
इस गठबंधन ने पूरे भारत में खनन मशीनरी और भारी इंजीनियरिंग समाधानों में यूएमपीईएसएल की सात दशकों की स्थिति को मजबूत किया है। इससे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, टेक्नोलॉजी को अपनाने और भारत के खनन एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कौशल उन्नयन के लिए उत्प्रेरक की भूमिका को मजबूती मिली है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal