Saturday , October 25 2025

उत्तर प्रदेश और रूस के बीच रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र में निवेश के लिए हुई बैठक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने रूसी व्यापार आयुक्त कार्यालय (दिल्ली), इंडिया-रशिया कोलैबोरेशन चैंबर के अध्यक्ष, इन्वेस्ट यूपी रूस डेस्क तथा एसोचैम उत्तर प्रदेश चैप्टर के प्रतिनिधियों के साथ एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य व्यापार और रक्षा निर्माण क्षेत्र में द्विपक्षीय निवेश संबंधों को सुदृढ़ करना था।

बैठक में भारत सरकार की मेक इन इंडिया और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पहल के तहत रणनीतिक साझेदारी, तकनीकी हस्तांतरण और एयरोस्पेस इकोसिस्टम के विकास की अपार संभावनाओं पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने नवाचार और निर्माण उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त उद्यमों और सहयोगी मंचों की स्थापना में रुचि व्यक्त की।

श्री चौधरी ने उत्तर प्रदेश निवेश प्रोत्साहन नीति 2023 का उल्लेख किया। जो एफडीआई/एफसीआई, फॉर्च्यून ग्लोबल 500 और फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनियों के लिए आकर्षक प्रोत्साहन और सब्सिडी प्रदान करती है। उन्होंने नीति के निवेश-संबंधी लाभों को विस्तार से बताया, जिनमें शामिल हैं:

• अग्रिम भूमि लागत पर 80% तक की सब्सिडी

• 100% स्टाम्प शुल्क माफी

• 33 निवेशक अनुकूल सेक्टोरल नीतियों तक पहुंच, जो अनुमोदन प्रक्रियाओं को सरल बनाती हैं और व्यापार सुगमता को बढ़ावा देती हैं।