- इन्वेस्ट यूपी ने रूस से निवेश और औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के लिए आयोजित की महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, इन्वेस्ट यूपी की रूस डेस्क ने मॉस्को सरकार के निवेश एवं औद्योगिक नीति विभाग के मंत्री एवं चेयरमैन अनातोली मिखाइलोविच गार्बुज़ोव तथा टेक्नोपोलिस मॉस्को के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया।
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रतिनिधिमंडल में गेन्नादी डेग्तेव (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टेक्नोपोलिस मॉस्को), अनातोली एवेरिन, इरीना पिंगोरीना, तातियाना और अमर दीप सिंह (भारतीय प्रतिनिधि) शामिल रहे।
यह बैठक पिछले महीने आयोजित उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो (UPITS) में रूस के सफल पार्टनर देश के रूप में शामिल होने के बाद हुई है। इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार अब व्यापक व्यापार सहयोग को मज़बूत करने के लिए रूसी सरकार के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रही है।
बैठक का मुख्य फोकस उत्तर प्रदेश और मॉस्को के बीच औद्योगिक सहयोग को सुदृढ़ करने पर रहा। इन्वेस्ट यूपी टीम ने राज्य की प्रमुख निवेश नीतियाँ, जैसे औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 और फॉर्च्यून ग्लोबल/इंडिया-500 निवेश प्रोत्साहन नीति 2023 प्रस्तुत कीं। इन नीतियों में वैश्विक निवेशकों के लिए आकर्षक प्रोत्साहन और व्यापक अवसर उपलब्ध हैं।

दोनों पक्षों ने नवीकरणीय ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी-आधारित उद्योगों में संभावित सहयोग पर विचार-विमर्श किया। बैठक में यह सहमति बनी कि दोनों क्षेत्रों के उद्यमों के बीच सीमा-पार निवेश और औद्योगिक साझेदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा।
इन्वेस्ट यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मॉस्को प्रतिनिधिमंडल को उत्तर प्रदेश आकर संभावित निवेश स्थलों का अवलोकन करने के लिए आमंत्रित किया। प्रत्युत्तर में मॉस्को टीम ने इन्वेस्ट यूपी को अपने आगामी रोडशो में भाग लेने और सहयोग के ठोस अवसरों की पहचान के लिए आमंत्रित किया। अंतर्राष्ट्रीय निवेश को बढ़ावा देने की पहल के तहत, इन्वेस्ट यूपी प्रदेश को वैश्विक निवेश के पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित कर रहा है और आने वाले महीनों में ताइवान, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर, जापान और यूएई जैसे देशों में निवेश रोडशो आयोजित करने की योजना है।