Thursday , October 16 2025

मिआ के ‘मैनिफेस्ट’ कलेक्शन के साथ मनाएं त्योहार, पाएं खास ऑफर्स

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मिआ बाए तनिष्क ने फेस्टिव सीज़न के स्वागत में पेश किया है अपना नया कलेक्शन – ‘मैनिफेस्ट’। आध्यात्म के बारे में अपनी की खुद की सोच को अहमियत देना और भारत में आधुनिक युवाओं की भारी संख्या के मैक्रो ट्रेंड से प्रेरित होकर इस कलेक्शन को बनाया गया है। ‘मैनिफेस्ट’ में मिआ ने महलों के आर्चेस, पेस्ले और कमल के फूलों जैसे क्लासिक रूपों को आधुनिक ढंग में सोने और प्राकृतिक हीरों से सजाया है, साथ ही मोती, प्राकृतिक रंगीन सफायर और हरे एवेंट्यूरिन भी इसमें बखूबी इस्तेमाल किए गए हैं।

आधुनिक डिज़ाइन में शाही शान को जोड़कर, मिआ बाए तनिष्क ने अपनी ब्रांड सोच ‘प्रेशियस, एवरी डे’ को प्रस्तुत किया है। हर महिला के भीतर छिपी अनोखी चमक और शक्ति को इसमें दर्शाया गया है। मिआ चाहता है कि हर महिला अपनी ज़िन्दगी के हर पल का भरपूर आनंद ले सकें, चाहे वह त्योहारों का चमकीला माहौल हो या रोज़मर्रा की ज़िंदगी में पाई जाने वाली शांत खूबसूरती हो। आपका होना, आपकी शान दोनों का सम्मान ब्रांड इसमें कर रहा है।  

इस विज़न को ‘मैनिफेस्ट’ में दर्शाने के लिए ब्रांड ने ऐसे डिज़ाइन बनाए हैं, जिनमें त्यौहार का ग्लैमर है, साथ ही आधुनिक महिलाओं के लिए ट्रेंडी, स्टाइलिश भी हैं। मिया की ब्रांड एंबेसडर, अनीत पड्डा ने कैम्पेन फिल्म में मैनिफेस्ट से एक शानदार चोकर पहना है। महिलाओं के आत्मविश्वास और प्रतिभा को सम्मानित करने वाले आभूषण बनाने का मिआ का डेडिकेशन इसमें दिखाई देता है। इस कलेक्शन के आभूषण वर्सटाइल और कीमती हैं, खास अवसरों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं और साथ ही आज की महिला की उत्साह और ख़ुशी से भरी जीवनशैली में आसानी से घुलमिल जाते हैं।

हर दौर में पसंद किए जाने वाले भारतीय मोटिफ और आधुनिक बहुमुखी प्रतिभा से प्रेरित डिज़ाइनों की एक बड़ी श्रृंखला मैनिफेस्ट कलेक्शन में है। आर्च-आकार के नाज़ुक पेंडेंट और आधुनिक चोकर से लेकर स्टेटमेंट नेकपीस और अंगूठियों तक, सब कुछ इसमें मिल रहा है। कमल को पवित्रता और अध्यात्म का प्रतीक माना जाता है, जबकि पेस्ले फर्टिलिटी और विकास को दर्शाता है। नवरत्न, या नौ कीमती रत्न, कॉस्मिक सद्भाव और समृद्धि का प्रतीक हैं। इन आभूषणों में हरे रंग के एवेंट्यूरिन का उपयोग करके इन्हें और भी खूबसूरत बनाया गया है। आभूषण डिज़ाइन में पहले कभी न देखी गयी ‘सैश सेटिंग’ और राजा-महाराजाओं के राजसी पट्टों के डिज़ाइन का इस्तेमाल भी इसमें किया गया है। यह कलेक्शन मैनिफेस्ट के विचार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश करता है। मिआ ब्रांड चाहता है कि इन त्योहारों में महिलाएं अपनी इच्छाओं और पसंद को ऐसे आभूषणों के ज़रिए दिखाएं जो उनके आत्मविश्वास और उनकी अपनी सोच को बढ़ावा देते हैं।

मैनिफेस्ट में हर दिन आसानी से पहन सकते हैं ऐसे, वज़न में हल्के आभूषणों को त्यौहार या प्रसंग के लिए तैयार स्टेटमेंट आभूषणों के साथ सहजता से जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें बहुत ही अनोखे चोकर, हार, नवरत्न, झुमके और क्वार्ट्ज क्रिस्टल मालाएं हैं, जो त्योहारों के लिए शानदार हैं, साथ ही किफायती भी हैं। इस कलेक्शन की एक और खासियत है विविधता, इसमें चांदी के आभूषणों का खास कलेक्शन भी है, जिसमें आधुनिक डिज़ाइन के साथ-साथ बहुत ही आसानी से पहनने योग्य डिज़ाइन भी हैं। नवरात्रि, दीवाली जैसे त्योहारों में पहनने के साथ-साथ बढ़िया गिफ्टिंग के लिए भी एकदम सही हैं।

23 अक्टूबर तक, हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस पर 100% तक की छूट और प्लेन सोने और रंगीन स्टोन्स के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस पर 20% तक की छूट मिलेगी।

मिआ बाए तनिष्क की बिज़नेस हेड श्यामला रमणन ने कलेक्शन के बारे में कहा, “मैनिफेस्ट में हमने सिर्फ़ आभूषण नहीं बनाएं बल्कि एक सोच दी है; यह एक ऐसा कलेक्शन है जो महिलाओं को अवसर देता है, हर दिन अपनी चमक दिखाने का। यह कलेक्शन हर महिला के लिए है ताकि वह हर दिन, पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी ख़ुशी मना सके। ट्रेंडी, वर्सटाइल और खुद के सपनों से प्रेरित, यह कलेक्शन हर महिला को उसका अपना, संजोया हुआ लगेगा और उसे हर अनमोल महसूस कराएगा। मैनिफेस्ट के मॉडर्न फॉर्म और सैश-प्रेरित सेटिंग्स जैसे ख़ास इनोवेशन, हमारे आभूषणों में समृद्धि और गरिमा बिखेरते हैं, उत्सव की भावना को दर्शाते हैं और हर पल को असाधारण और हर महिला को अनमोल होने का एहसास कराते हैं।”