लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत में कार्यस्थल और शिक्षा फर्नीचर समाधान के क्षेत्र में अग्रणी और विश्वसनीय नामों में से एक फेदरलाइट ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के अपने पहले एक्सक्लूसिव एजुकेशन फर्नीचर एक्सपीरियंस सेंटर का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया। सेंटर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विशाल सिंह (विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार एवं निदेशक, सूचना एवं संस्कृति विभाग) ने किया। इस अवसर पर उनके साथ अदित जशनानी (निदेशक, मोमेंटम टेकसिस प्राइवेट लिमिटेड) तथा कश्वी जशनानी (निदेशक, मोमेंटम टेकसिस प्राइवेट लिमिटेड) भी उपस्थित रहे।

इस सेंटर को शिक्षकों, प्रशासकों और प्रोक्योरमेंट टीमों को आधुनिक शिक्षा फर्नीचर समाधानों के बारे में जानने के लिए एक व्यावहारिक वातावरण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
तेजकुमार प्लाज़ा, हज़रतगंज के द्वितीय तल पर स्थित यह एक्सपीरियंस सेंटर फेदरलाइट की शिक्षा क्षेत्र के लिए समर्पित नवीनतम रेंज को प्रदर्शित करता है। जिसमें तकनीक-सक्षम क्लासरूम फर्नीचर और गतिशील और सहभागितापूर्ण शिक्षण व्यवस्था, प्रयोगशाला बेंच, लाइब्रेरी सिस्टम, ऑडिटोरियम सीटिंग और टिकाऊ हॉस्टल फर्नीचर शामिल हैं।
प्रत्येक उत्पाद को आराम, कार्यक्षमता और दीर्घकालिक प्रदर्शन को बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि आधुनिक कॉलेज और विश्वविद्यालय लचीले एवं प्रेरक शिक्षण वातावरण का निर्माण कर सकें।
इस सेंटर में निर्णयकर्ता वास्तविक क्लासरूम सेटअप का अनुभव कर सकते है। एर्गोनॉमिक्स और टिकाऊपन की जांच कर सकते है तथा यह समझने का अवसर प्रदान करते है कि किस प्रकार नवीन फर्नीचर समाधान शिक्षण परिणामों को बेहतर बना सकते हैं।

उद्घाटन के अवसर पर ज्ञानेंद्र सिंह परिहार (बिजनेस हेड, फेदरलाइट) ने कहा, “अपने नए एक्सपीरियंस सेंटर के माध्यम से हमारा उद्देश्य लखनऊ और पूरे उत्तर प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे उच्च शिक्षा तंत्र को और बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। हम कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासकों, आर्किटेक्ट्स, कैंपस प्लानर्स और संस्थागत निर्णयकर्ताओं को आमंत्रित करते हैं कि वे हमारे आधुनिक तकनीक-सक्षम फर्नीचर समाधानों का अनुभव करें। जो विशेष रूप से कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, सभागारों और छात्रावासों के लिए डिजाइन किए गए हैं।”

ज्ञानेंद्र सिंह परिहार (बिजनेस हेड, फेदरलाइट) ने बताया कि जल्द ही कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या में भी एक्सक्लूसिव एजुकेशन फर्नीचर एक्सपीरियंस सेंटर खुलेगा। उन्होंने बताया कि बंगलौर में तीन, चेन्नई में एक मैनुफैक्चरिंग यूनिट है। अगले दो वर्षों में यूपी के नोएडा में नई मैनुफैक्चरिंग यूनिट खोलने की योजना है। जिसमें 100 करोड़ से अधिक का इन्वेस्टमेंट होगा।
फेदरलाइट ग्रुप के निदेशक धीरन गोपाल ने कहा, “फेदरलाइट में हमारा मानना है कि फर्नीचर केवल उपयोग की वस्तु नहीं है, बल्कि यह इस वातावरण को आकार देता है कि लोग कैसे काम करते हैं, सीखते हैं और सहयोग करते हैं। हमारे ऑफिस सॉल्यूशंस उत्पादकता, रचनात्मकता और कल्याण को बढ़ाते हैं, जबकि हमारा एजुकेशन फर्नीचर सहभागिता, एकाग्रता और प्रभावी शिक्षण को प्रोत्साहित करता है। कक्षाओं और प्रयोगशालाओं से लेकर बोर्डरूम और सहयोगात्मक स्थानों तक, प्रत्येक फर्नीचर को टिकाऊपन, आराम और अनुकूलनशीलता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। हमारा फोकस ऐसा माहौल बनाने पर है जो अनुकूल, सहज और भविष्य के अनुसार हों।”