Sunday , October 12 2025

फीनिक्स यूनाइटेड : महिलाओं ने मेहंदी से श्रृंगार और मेकअप मास्टरक्लास का लिया आनंद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। त्योहारों के इस खुशनुमा मौसम में फीनिक्स यूनाइटेड मॉल ने शहर की महिलाओं के लिए करवा चौथ को और खास बना दिया। हर साल की तरह इस बार भी फीनिक्स ने अपने महिला ग्राहकों को प्रेम, स्नेह और स्वयं के शृंगार का खूबसूरत पल देने का प्रयास किया।

दो दिनों तक चले इस विशेष आयोजन में करवा चौथ थीम पर सजा हुआ रंगीन सेटअप आकर्षण का केंद्र रहा। महिलाओं ने पारंपरिक मेहंदी कला का आनंद लिया और एक अनुभवी विशेषज्ञ द्वारा की गई मेकअप मास्टरक्लास में हिस्सा लिया। इस सत्र में उपस्थित महिलाओं ने फेस्टिव मेकअप और स्किनकेयर से जुड़ी कई उपयोगी बातें सीखीं।

फीनिक्स यूनाइटेड मॉल ने इस आयोजन के माध्यम से न केवल त्योहार की पारंपरिक भावना को जीवंत किया बल्कि अपनी महिला ग्राहकों को खुद को बेहतरीन ढंग से संवारने और उत्सव की तरह मनाने का अवसर भी दिया।

फीनिक्स मिल्स के रीटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) संजीव सरीन ने कहा, “फीनिक्स यूनाइटेड हमेशा से अपने ग्राहकों को सिर्फ शॉपिंग से बढ़कर एक यादगार अनुभव देने में भरोसा रखता है। करवा चौथ जैसे त्योहार हमारे लिए रिश्तों और ख़ुद को एक्सप्रेस करने का उत्सव हैं और हम हर साल इसे और खास बनाने की कोशिश करते हैं।”

फीनिक्स यूनाइटेड ने करवा चौथ के इस उत्सव के साथ ही फेस्टिवल सीज़न की आकर्षक शुरुआत भी की है। त्योहारों के इस शानदार मौसम में मॉल अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार शॉपिंग ऑफर्स और आकर्षक उपहार लेकर आया है।