Monday , October 13 2025

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में यूपी का किया प्रतिनिधित्व

लखनऊ/ब्रिजटाउन (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (CPA) की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला एवं जनरल असेंबली सेशन में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस सत्र का विषय “Building Trust and Transparency in Democracy” अर्थात लोकतंत्र में विश्वास और पारदर्शिता का निर्माण था।

इस अवसर पर सतीश महाना ने भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत तथा उत्तर प्रदेश लोकतंत्र में विश्वास, पारदर्शिता और सुशासन के नए मानक स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थाओं की सुदृढ़ता, जनता की सहभागिता और जवाबदेही को लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति बताया।

यह सम्मेलन कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (CPA) के तत्वावधान में आयोजित किया गया है, जिसमें 52 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सतीश महाना इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश विधानसभा की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जबकि भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा किया जा रहा है।