लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। त्योहारों का सीज़न आ गया है, इस बीच सोनाटा लेकर आए हैं अपना ‘फेस्टिव कलेक्शन 2.0’- घड़ियां जो समय और परम्परा का जश्न मनाती हैं। उपहार देने की खुशियों को जीवंत करने वाली ये नई घड़ियां आधुनिक डिज़ाइन एवं त्योहारों की भव्यता का शानदार संयोजन हैं, जो खास पलों को यादगार बनाने के लिए बेहतरीन चुनाव हैं।
पुरूषों के कलेक्शन में शामिल हर घड़ी समृद्ध डायल, बोल्ड केस शोप या सोनाटा के क्लासिक रोमन मार्कर्स एवं क्रोको-पैटर्न स्ट्रैप्स के साथ भव्यता का अहसास देती है। ब्लू एवं ग्रीन में कलर्ड डायल इसके टेक्सचर और विज़ुअल अपील को कई गुना आकर्षक बना देते हैं। वहीं फंक्शनल फीचर्स जैसे क्रोनोग्राफ, मल्टीफंक्शन डे एंड डेट और डायल पर दिया गया सन एंड मून इंडीकेटर इन्हें शानदार लुक तो देता ही है, साथ ही बेहतरीन कारीगरी के साथ व्यवहारिक भी बनाता है। ये सभी विवरण इस कलेक्शन को त्योहारों के अनुकूल और भव्य बनाते हैं, जो इन खास पलों को यादगार बनाने एवं उपहार देने के लिए भी बेहतरीन हैं।

महिलाओं के कलेक्शन की बात करें तो ये घड़ियां बेहतरीन कारीगरी वाले जालीदार ब्रेसलेट, झिलमिलाते स्टड पीस और चमकदार रोज़ गोल्ड स्ट्रैप एवं अलग-अलग शेप के लिंक्स के साथ चमचमाती प्रतीत होती हैं। बारीक डीटेलिंग, पॉलिश्ड फिनिश और त्योहारों का ग्लैमर सुनिश्चित करता है कि हर घड़ी खास मौकों पर पहने जाने वाले हर परिधान के साथ खूब जंचती है और उपहार देने के लिए भी बेहतरीन है।
इस अवसर पर सोनाटा के प्रोडक्ट हैड निशांत मित्तल ने कहा, ‘‘फेस्टिव कलेक्शन 2.0, स्टाइल के साथ त्योहारों का जश्न मनाने के बारे में है। हम चाहते थे कि इस बार हर घड़ी खुशियों और गर्मजोशी की अभिव्यक्ति बन जाए- फिर चाहे आप इसे खुद पहनना चाहते हैं, उपहार में देना चाहते हैं, या बस त्योहारों का आनंद उठाना चाहते हैं। कलेक्शन की हर घड़ी को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि आपके खास पलों में हल्की सी चमक लाकर कभी न भूलने वाले यादें दे जाएगी।’
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal