Wednesday , October 8 2025

ST. JOSEPH : छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और नवाचार की भावना को किया प्रोत्साहित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट जोसेफ कॉलेज के विज्ञान क्लब द्वारा वार्षिक विज्ञान संगोष्ठी 2025 का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य युवा मस्तिष्कों को विज्ञान के क्षेत्र में अपने विचारों को खोजने, व्यक्त करने और साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना था।

कार्यक्रम को दो सत्रों में विभाजित किया गया था। पहला सत्र “किशोरों में जीवनशैली संबंधी बीमारियाँ: कारण और रोकथाम” विषय पर केंद्रित था। इसका उद्घाटन समारोह डाॅ. सैयद फैज़ मुजतबा, प्रोफेसर, प्राणीशास्त्र विभाग, शिया पी.जी. कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या अमिता सिंह तथा अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

दूसरे सत्र में डाॅ. मनोज कुमार शर्मा (प्रोफेसर, भौतिकी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने प्रेरणादायक शब्दों में कहा, “अपनी पुस्तकों को आपसे बात करने दें, तब अध्ययन एक खज़ाना बन जाएगा और आपका मस्तिष्क एक प्रयोगशाला… विद्यार्थी होने के नाते आप अपनी श्रेष्ठता प्राप्त कर सकते हैं।”

इस सत्र में विद्यार्थियों द्वारा “क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएँ और चुनौतियाँ” विषय पर रोचक प्रस्तुतियाँ और संवादात्मक चर्चाएँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों की प्रदर्शित सामग्री में सृजनात्मकता, विश्लेषणात्मक सोच और वैज्ञानिक अवधारणाओं की गहरी समझ झलक रही थी।

संगोष्ठी का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। जिसमें प्रतिभागियों के प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना की गई। अमृतांश पांडे (कक्षा 10) और भूमिका शुक्ला (कक्षा 11) ने क्रमशः सत्र एक और द्वितीय में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ, जिसने उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने विज्ञान क्लब के सदस्यों एवं संकाय संयोजकों डाॅ. नीलू गुप्ता, अशफ़ाक़ अहमद सिद्दीकी और डाॅ. शाज़िया अब्बास को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बधाई दी।