लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ICICIबैंक और वीज़ा ने ‘कॉरपोरेट सैफायरो फॉरेक्स कार्ड’ लॉन्च करने की घोषणा की है। यह प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड भारत के उन उद्यमियों और कॉरपोरेट नेताओं के लिए बनाया गया है जो काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करते हैं। यह अपनी तरह का पहला कार्ड है जो वीज़ा इन्फिनिट प्लेटफ़ॉर्म की प्रीमियम सुविधाओं, जीवनशैली लाभों, और यात्रियों के लिए अधिकतम सुविधा और मूल्य के साथ आता है। यह कार्ड बैंक के चालू खाते से जुड़ा हुआ एक कॉरपोरेट प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड है, जो प्रीमियम यात्रा और लाइफ़स्टाइल लाभ प्रदान करता है।

₹15,000 से अधिक मूल्य के विशेष लाभों में दो निशुल्क अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज विज़िट, ‘मीट एंड असिस्ट’ सेवा (जो यात्रियों को एयरपोर्ट पर निर्बाध अनुभव देती है) और विशेष यात्रा व जीवनशैली छूटें शामिल हैं। कार्ड में 15 मुद्राओं में राशि लोड करने और खर्च करने की सुविधा है। इसमें ज़ीरो क्रॉस-करेंसी मार्कअप शुल्क की सुविधा है, जिससे ग्राहक सिर्फ एक मुद्रा लोड करके भी दुनिया भर में यात्रा कर सकते हैं। वेलकम किट में दो कार्ड दिए जाते हैं – एक प्राइमरी और एक रिप्लेसमेंट कार्ड, ताकि मुख्य कार्ड खो जाने पर बैकअप के रूप में दूसरा कार्ड तुरंत इस्तेमाल किया जा सके।
आईसीआईसीआई बैंक के चालू खाता धारक उद्यमी और स्व-स्वामित्व वाले व्यवसायी अब ‘इंस्टाबिज़’ ऐप के माध्यम से इस कार्ड के लिए डिजिटल रूप से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, एक्टिवेशन और लोडिंग भी डिजिटल रूप से और तुरंत कर सकते हैं। यह सुविधा जल्द ही बड़े कॉरपोरेट्स के कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध होगी। इस प्रकार, आईसीआईसीआई बैंक भारत का एकमात्र ऐसा बैंक बन गया है जो बिज़नेस बैंकिंग ग्राहकों को फॉरेक्स कार्ड से जुड़ी पूरी डिजिटल प्रक्रिया उपलब्ध कराता है। यह सुविधा जल्द ही कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग पर भी शुरू की जाएगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal