लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रविवार को मनकामेश्वर वार्ड में आयोजित सेवा शिविर में सैकड़ों लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर आनलाइन आवेदन किया। ’हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ श्रृंखला के तहत टीम डा. नीरज बोरा द्वारा सुभाष पार्क के निकट स्थित एम.आर. पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय पार्षद रंजीत सिंह, मण्डल अध्यक्ष रमन निगम आदि ने किया तथा मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को सौंपे।

कार्यक्रम में नगर निगम, नागरिक आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कामन सर्विस सेण्टर के प्रतिनिधियों के साथ ही टीम डा. नीरज बोरा की ओर से नितिन शर्मा, राहुल, अम्बरीश, शिल्पी, वन्दना, शुभम, दानवीर सिंह आदि स्वयंसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर में लोगों ने अपनी समस्यायें बतायीं जिनका समाधान कराया गया। इस दौरान 40 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदन किये गये। राशन कार्डों में नये यूनिट जोड़े गये। पेंशन, आवास योजना के आवेदन हुए।

इसके अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, दिव्यांगजन हेतु संचालित योजना, श्रमिकों हेतु संचालित योजना आदि के साथ ही विविध सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा इस सराहनीय पहल के लिए विधायक डा. नीरज बोरा को धन्यवाद दिया।