लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आगामी त्योहारों की खुशी में आईडीबीआई बैंक ने 22 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2025 तक एक विशेष ‘रिटेल लोन उत्सव’ शुरू किया है। बैंक के ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ ‘बैंक ऐसा दोस्त जैसा’ की ब्रांड फ़िलॉसफ़ी के अंतर्गत आईडीबीआई बैंक ने हाउसिंग लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन, प्रॉपर्टी पर लोन और पर्सनल लोन आदि पर विशेष ऑफर पेश किए हैं।
‘रिटेल लोन उत्सव’ को भारतीय परिवारों की बढ़ती जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है, ताकि वो त्योहारों के शुभ अवसर पर अपनी जीवनशैली और वित्त से संबंधित जरूरतों को पूरा कर सकें। आईडीबीआई बैंक का ‘रिटेल लोन उत्सव’ भारत के 29 राज्यों के 156 जिलों में बैंक की 310 शाखाओं पर चल रहा है।
आईडीबीआई बैंक के डीएमडी सुमित फक्का ने कहा, “रिटेल लोन उत्सव त्योहारों के अवसर पर ग्राहकों के साथ हमारा जुड़ाव मज़बूत करेगा। इस उत्सव में हम ग्राहकों को अनुकूलित विशेषताओं और आकर्षक शर्तों तथा सुगम प्रोसेसिंग के साथ लोन प्रदान कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को नई शुरुआत का आनंददायक और समृद्ध अनुभव प्रदान करना है।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal