Thursday , September 18 2025

चाइनीज़ वॉक ने 10वीं सालगिरह पर देश भर के बच्चों को परोसे 10,000 प्लेट भोजन

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के सबसे बड़े देसी चाइनीज़ क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) ब्रांड, चाइनीज़ वॉक ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर, 10 दिन में 10 शहरों के स्कूली बच्चों को 10,000 प्लेट से ज़्यादा ताज़ा तैयार भोजन परोसकर बेहद भावनात्मक तरीके से जश्न मनाया।

यह पहल मुंबई, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ और अन्य जगहों पर आयोजित की गई और वंचित समुदायों के बच्चों को ताज़ा-ताज़ा तैयार देसी चाइनीज़ भोजन का सुख मिल सका। हर अभियान मुस्कान, हंसी और एकजुटता का उत्सव बन गया। ब्रांडेड उपहार सामग्री ने दिन के उत्साह को और बढ़ा दिया और खुशी तथा जुड़ाव को यादगार बना दिया।

इस पहल में, रेस्तरां, क्षेत्रीय कार्यालयों और कॉर्पोरेट टीम के सैकड़ों चाइनीज़ वॉक कर्मचारियों ने भाग लिया। बच्चों के साथ खाना बनाया, खाना बांटा और सार्थक पल बिताया – जिससे यह सही मायने में जन-समारोह बन गया।

लेनेक्सिस फूडवर्क्स के निदेशक, आयुष मधुसूदन अग्रवाल ने कहा, “चाइनीज़ वॉक का 10 साल पूरे करना हम सभी के लिए गर्व की बात है। हम न केवल अपने रेस्तरां में, बल्कि बच्चों और उन समुदायों में भी खुशियां बिखेर कर जश्न मनाना चाहते थे जो हमें हर दिन प्रेरित करते हैं। यह पहल हमारे इस दीर्घकालिक विश्वास को दर्शाती है कि भोजन सकारात्मक शक्ति बन सकता है, और आने वाले दिनों में, हम इस प्रतिबद्धता को और दृढ़ करते रहेंगे।”

यह पहल लेनेक्सिस फूडवर्क्स के भोजन को सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनाने के व्यापक दृष्टिकोण को रेखांकित करती है। चाइनीज़ वॉक, बिग बाउल और द मोमो कंपनी जैसे ब्रांडों के साथ, यह समूह न केवल देश भर में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है, बल्कि खुशियां बांटने और अपने समुदायों पर गहरा, स्थायी प्रभाव छोड़ने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दृढ़ कर रहा है।