Monday , September 15 2025

ओप्पो इंडिया ने लांच किया F31 5G सीरीज़, मिलेंगे ये फीचर्स

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ओप्पो इंडिया ने भारत में F31 5G सीरीज़ लॉन्च की है। एफ-श्रृंखला के ये सबसे नए स्मार्टफोन टिकाऊ और विश्वसनीय परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। इस नई सीरीज़ में तीन मॉडल, F31 Pro+, F31 Pro और F31 शामिल हैं। इनमें से हर मॉडल मजबूती, शक्तिशाली बैटरी, बेहतर हीट मैनेजमेंट और आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए बनाया गया है। अपने सभी अपग्रेड्स के साथ F31 5G सीरीज़ भारत में 35,000 रुपये से कम मूल्य वर्ग में अब तक का सबसे स्मूथ और टिकाऊ स्मार्टफोन है।

भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप ड्यूरेबिलिटी

भारत में ड्यूरेबिलिटी की मांग बहुत बढ़ गई है। हाल ही में काउंटरपॉईंट द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक स्मार्टफोन खरीदने वाले 79 प्रतिशत लोग ड्यूरेबिलिटी को सबसे अधिक महत्व देते हैं। आधे से अधिक लोगों ने माना कि वो अक्सर अपने स्मार्टफोन को गिरा देते हैं। F31 5G सीरीज़ इसका समाधान पेश कर रही है।

इस स्मार्टफोन में 360 डिग्री आर्मर बॉडी है, जिसमें मल्टी-लेयर एयरबैग संरचना आंतरिक पुर्जों को झटकों से सुरक्षा प्रदान करती है। ये स्मार्टफोन एयरोस्पेस-ग्रेड AM04 एलुमीनियम अलॉय फ्रेम से बने हैं, जो अपने पूर्ववर्ती के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक मजबूत हैं। इसका AGC DT-Star D+ ग्लास स्क्रीन को और अधिक मजबूत बना देता है। ये डिवाईस IP66, IP68, और IP69 के ट्रिपल सर्टिफिकेशन के साथ आती हैं। इसलिए ये धूल, पानी के घुसने और 80 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर पानी की तेज धार से भी बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करती हैं।

ये विशेषताएं बारिश में फँसे डिलीवरी राईडर, तेल में सनी उंगलियों से स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले दुकानदार, या फिर बाजार की भीड़ से गुजर रहे व्यापारी के लिए काफी उपयोगी हैं। F31 चाय, कॉफी, दूध, और डिटरजेंट के पानी जैसे 18 तरल पदार्थों से सुरक्षा प्रदान करती है, जिससे प्रदर्शित होता है कि यह भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप डिज़ाईन किया गया है।

महत्वपूर्ण विशेषताएं 

  •  ज्यादा तापमान में भी स्मूथ काम
  •  परफॉर्मेंस और थर्मल डिज़ाईन
  •  सॉफ्टवेयर और सिस्टम फ्लुएंसी
  •  भरोसेमंद कनेक्टिविटी
  •  स्मार्ट एआई, बेहतर कैमरा
  •  लगातार चलने वाली पॉवर
  •  मिड-रेंज मूल्य में फ्लैगशिप डिज़ाईन